Best habits हमारे daily life में होना बहुत जरुरी है हमारे द्वारा प्रकृति, जीव-जानवरों व इंसानों के साथ मेल मिलाप के साथ रहना और उनके साथ सभ्य व्यवहार करना ही ही good habbit होती है । आज की इस पोस्ट में में आपको एसी ही good habits के बारे में बताने वाला हु जिसे आपको ज़रुर अपनाना चाहिए । इस पोस्ट में आप जानेंगे good habits for child, good habits in hindi, achhi aadte आदी..
10 lines on good habits in Hindi, 10 अच्छी आदते जो हमारे ज़िन्दगी के लिए बहुत आवश्यक है। दोस्तों जो आपको आज हम habits बताने जा रहे है शायद आपको पहले से पता भी हो सकती है या फिर नहीं भी हो सकती। ये आदते हमारे सभी के लिए बहुत ज़रूरी है । दोस्तों 10 अच्छी आदते हम जान लेते है कौन सी है वह habits चलो दोस्तों शुरू करते है।
1. दिन में कम से कम दो बार पौष्टिक आहार लेना चाहिए। खाने से पहले पर खाने के बाद
अपने हाथों को साफ़ करो। खाना खाते समय बात मत करो।
2. खाने के समय अपना मुँह ना खोलो खाना धीरे – धीरे चबा के खाओ, खाने के साथ पानी
मत पियो, खाने के छोटे – छोटे टुकड़े करके खाओ और निगलने से पहले अच्छे से चबाओ
एक ही साथ ज़्यादा खाना न खाओ।
3. शौचालय जाने के बाद बहार से खेल के आने के बाद और खाना खाने के पहले अपने हाथ अच्छी तरह धोने चाहिए।
4. नियमित समय के बाद अपने नाख़ून काटे, अपने बालो में रोजाना कंगी करे,
नियमित ढंग से अपने बालो को कटवाए रोजाना शौचालय जाना चाहिए।
5. सिर्फ़ वॉशवेशन में ही थूके और बाद में उसे पानी से साफ़ करें। दिन में दो बार दाँत साफ करें,
रोजाना अच्छे से नहाना चाहिए।नियमित ढंग से अपने हाथ साफ करो, रोजाना साफ- सुथरे कपडे पहनो।
10 lines on good habits in hindi
6. अपने आहार में ताज़े फल और सब्जियाँ शामिल करें। दिन में अधिक से अधिक पानी
पियो ,छींकते समय मुँह पर रुमाल रखो। भोजन से पहले Pray करनी चाहिए।
7. नजदीक से टीवी. नहीं देखो टीवी. देखते समय योग्य अंतर रखिये घर का कार्य
समय पर पूरा करो, माता – पिता की घर के काम में मदद कीजिये।
ज़्यादा पानी मत फैलाओ पानी लेने के बाद नल को अच्छी तरह बंद करो
8. पेड़ लगाओ और उसकी निगरानी रखो हर रोज पेड़ को पानी दो।
दुसरो की मदद करो उन्हें क्या चाहिए इसका ध्यान सिर्फ अपने बारे में न सोचों।
9. सब के साथ शिष्टाचार का व्यवहार करो अपना काम स्वय करो।
किसी का मज़ाक मत बनाओ और न ही उसे चिढ़ाओ।
10. अनजाने व्यक्ति से दूर रहो, दीवारों और सार्वजिक वस्तुओं को ख़राब मत करो,
कचरे को कचरे के डिब्बे में ही डालो, सार्वजनिक जगहों पर ग़लत व्यवहार मत करो।
good manners for kids
11. जानवरों को तंग मत करो असहाय और अपंग व्यक्तियों की help करो हमेशा
विन्रम, ईमानदार और सच्चा बनो।घर में जाने से पहले घंटी जरूर बजाओ।
12. सुबह जल्दी उठो, रात में अधिक समय तक मत जागो घर में आये
मेहमानों का प्यार से स्वागत और आदर सम्मान करो।
13. अपने शिक्षकों का आदर करो, School के Rules का पालन करो,
स्कूल के दोस्तों के साथ मिलझुल कर रहना चाहिए और अच्छा व्यवहार करना चाहिए।
रोजाना स्कूल जाओ और कक्षा में ध्यान रखो,
अगर तुम्हारे साथ कोई अनुचित व्यवहार करें तो उसकी शिकायत शिक्षक से करो,
दिन में कम से कम एक बार शिक्षक से शाबाशी लो।
14. दीवार और डेस्क बोर्ड को खराब मत करो, अपने खिलौनों का सबको इस्तेमाल करने दो
खेलने के बाद खिलौनों को उनकी जगह पर रखो, खेलने की जगह पर कुछ मत खाओ।
15 . रोजाना व्यायाम करो और मैदानी खेल खेलों।
दोस्तों आशा करता हु आपको हमारी यह 10 lines on good habits in Hindi , 10 अच्छी आदते पोस्ट अच्छी लगी। अगर एसा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनको भी इसे पड़ने के बारे में बता सकते है और अगर आपकी अच्छी आदतों के बारे में और कोई राय है तो comment करके अपने विचार दे। इससे हमें बहुत ख़ुशी होगी और आपका 1 कमेंट हमें और अधिक आपकी पसंद का लिखने को प्रोत्साहित करता और हमारा जोश बढ़ाता है।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रूर करें। जैसे की Facebook, Twitter, linkdin और Pinterest इत्यादि। आपके पास कोई लेख है तो आप हमें Send कर सकते है।