Best Free Digital Marketing Course For Beginner in Hindi

Free Digital Marketing Course, अगर आप ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखना चाहते है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही है यहाँ में आपको ऐसे Best Free Digital Marketing Course बताने वाला हु जिस से आप घर बैठे सीख सकते है आखिर digital marketing kya hai और कैसे करे

और इस digital marketing free course से आप बिलकुल easily सिख पाएंगे की डिजिटल मार्केटिंग क्या है और इसके अंदर क्या क्या आता है आपको पूरी digital marketing  पता चल जाएगी इसको सिखने के बाद आप इसमें अपना करियर भी बना सकते है और इसके बाद आपको आसानी से मार्किट में digital marketing jobs भी मिल जाएगी अगर आप इन कोर्स को seriously सीखोगे

Free Digital Marketing Course in Hindi

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा रास्ता है जिस से आप अपने product या बिज़नेस को कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है और इसके लिए डिजिटल मार्केटिंग की काफी सारी techniques का इस्तेमाल किआ जाता है जैसे की SEO यानि Search Engine Optimization,

Content MarketingSocial Media Marketing, Advertising and Email Marketing का इस्तेमाल किआ जाता है और इन सभी चीज़ो को मिलाके Digital Marketing बोला जाता है यानि डिजिटल तरीके से अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने को ही डिजिटल मार्केटिंग बोला जाता है।

free digital marketing course

Digital Marketing Tactics Hindi

  • SEO (Search Engine Optimization)
  • Content Marketing
  • Social Media Marketing
  • Pay Per Click (PPC)
  • Affiliate Marketing
  • Online PR

Digital Marketing Future Hindi

दोस्तों अगर हम digital marketing future की बात करे तो जैसा की आप जानते है आजका जमाना digital बनता जा रहा है और हर कोई डिजिटल marketer बनना चाहता है और रोज़ नई नई टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है और आजकल हर छोटी से छोटी और बड़ी कंपनी या शॉप अपनी ऑनलाइन पहचान बनाना चाहती है और अपने प्रोडक्ट या बिज़नेस की मार्केटिंग करना चाहती है ।

ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच पाए और अपने ब्रांड को promote कर सके तो ऐसे में अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग करनी आती है तो इसके लिए बड़ी बड़ी companies अपने ब्रांड को ऑनलाइन promote करने के लिए आपको approach करेगी और उसके बदले आपको काफी अच्छा खासा पैसा देगी ‘

तो अगर आप अभी से digital marketing सिख जाओगे तो इसका काफी ज्यादा bright future है और इसकी मदद से आप आसानी से घर बैठ कर अच्छा खासा money earn कर सकते है।

read this also :

Free Digital Marketing Course in Hindi

दोस्तों यहाँ हम कुछ ऐसे free digital marketing course के बारे में बात करेंगे जिस से आप आसानी से सीख सकते हो और इसमें अपना करियर बना सकते हो

Google Digital Marketing Free Course

दोस्तों आप यह से बिलकुल आसानी से डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते है और इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा और जब आप ये कोर्स complete कर लोगे तो आपको यहाँ से एक Certificate भी मिलेगा ।

google digital marketing course

ये गूगल का ही वेबसाइट है जिसकी मदद से आपको यहाँ फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सिखाया जाता है ये आपके लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है अगर आप किसी को पैसा न देकर फ्री में digital marketing को सीखना चाहते हो ।

दोस्तों यहां से आप अपनी skills को बढा सकते हो और इससे गूगल का एक ही उद्देस्य है की कैसे इंडिया में ज्यादा से ज्यादा Digital Awareness को बढा सके । इसकी शुरुवात 2017 में की गयी थी और आज काफी लोगो ने इसकी मदद से आपकी digital skills को बढ़ाया है ।

Google Digital Marketing Certificate कैसे ले

दोस्तों Google Digital Unlocked में आपको 20+ तक free course मिल जायेंगे आप चाहे कोई सा भी कोर्स को सिख सकते हो यहाँ आपको कोई भी कोर्स सिखने के लिए अलग अलग modules में आपको वीडियो के माध्यम से सिखाया जायेगा।

और जब आप उन सभी chapters को complete कर लोगे तो अंत में आपको एक टेस्ट देना होगा उसमे आपके पास कोर्स से मिलाकर 40 question आएंगे तो आपको उनका answer टेस्ट में देना होगा अगर आप उस टेस्ट में पास हो जाते हो तो आपको गूगल की तरफ से उस course का एक certificate मिलेगा जो की बहुत ही अच्छी बात है ।

दोस्तों आप फेसबुक के Digital Training Hub के माध्यम से भी ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग को सिख सकते हो दोस्तों डिजिटल ट्रेनिंग हब एक ऐसा ऑनलाइन माध्यम है जहाँ पर आपको काफी सरे course उपलब्ध कराये गए है और फेसबुक ने इसे 22 नवंबर 2017 को लांच कर दिया था

Facebook Digital Training Hub

जहाँ इसका मकसद लोगो को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन internet marketing और digital awareness के तरफ जागरूक बनाना था जिस से सभी आसानी से घर बैठे digital courses को आसानी से सिख पाए और बिज़नेस को ऑनलाइन कैसे लाये इसको जान पाए ।

digital-training-hub-facebook

यहाँ अगर आप इंग्लिश नहीं जानते है तो आपको यहाँ सारे कोर्स हिंदी में मिल जायेंगे जिस से की बहुत आसानी से हर चीज़ को समझ सकते हो सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपकी हर एक chapter खतम होने पर आपका टेस्ट लिया जाता है और इसके सही answer दिए बगैर आप आगे नहीं बढ़ सकते जो की काफी सही भी है ।

Apply for FB digital marketing course

Digital Marketing Course Android Apps

दोस्तों अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल से भी digital marketing free course को आसानी से सिख सकते है और इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन Google Primer को playstore से इनस्टॉल कर लेना है और इसको open करके आपको जिस भी कोर्स को सीखना है उसे क्लिक करके हिंदी में डिजिटल  मार्केटिंग कोर्स सिख सकते है ।

इसके लिए आपको google primer को इनस्टॉल करके उसमे अपना अच्कोउट बनाना होगा होर बाद में किसी एक course को सेलेक्ट को लेना है। अब आप डेली इस course की क्लास या फिर course पीडीऍफ़ को पढ़ सकते है और डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते है ।

इस course को करने के बाद आपका एक ऑप्शनल question का exam होगा जहा से आपको अपने प्राप्तांक के आधार पर ग्रेड दिया जाता है ।

download google primer

Final Words on Free Digital Marketing Course

दोस्तों अगर में इसपर अपनी राय दू तो आपको बस यही कहूंगा अगर आप beginner है और आप डिजिटल मार्केटिंग में बारे में जानना चाहते है तो आपको जरूर इन सभी फ्री कोर्स को करना चाहिए क्यूंकि इसमें आपकी समय की पाबन्दी नहीं है आप जब मन चाहे इसको सीख सकते है तो आज हमने जाना Best Free Digital Marketing Course अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो कमेंट जरूर करे

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment