Content Marketing क्या है और क्यों जरुरी है ?

किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को लोगो तक पहुचाने या फिर लोग उस सर्विस का उपयोग करे इसके लिए कंपनी content marketing का सहारा लेती है जिसके अंतर्गत content या blogs के माध्यम से उस प्रोडक्ट की विशेषताओ के बारे में लोगो को बताया जाता है।

Content Marketing क्या है ये आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं | दोस्तों आपने जरूर सुना होगा की ऑनलाइन बिज़नेस में content ही किंग होता है |

और ये बात बिलकुल सही भी है अगर आपके पास बहुत अच्छा प्रोडक्ट है या आप कोई बहुत बढ़िया सर्विस देते हो लेकिन उसके बारे में आप customer को अच्छे से बता ही नहीं पाओगे तो वो बिकेगा कैसे ?

जैसे की आपने देखा भी होगा की जब हम कपड़े या कुछ भी खरीदने किसी फिजिकल market में जाते हैं तो जो दुकानदार होते हैं वो किस तरीके से आपको अपनी बातों से लुभाने की कोशिश करते हैं ताकि आप उनसे कपड़े खरीद पाओ |

और जब हम ऑनलाइन की बात करते हैं तो customer को अपने प्रोडक्ट खरीदने के लिए हम content का साहरा लेते हैं | इसलिए content बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है ऑनलाइन बिज़नेस में |

तो चलिए जानते हैं content marketing क्या है और क्यों जरुरी है –

Content Marketing क्या है

content marketing kya hai

Content Marketing वास्तव में marketing का एक ऐसा तरीका है जिसमे audience तक एक valuable, relevant, और consistent content बनाने और उसे permote करने पर फोकस करते हैं ताकि customer उस प्रोडक्ट या सर्विस की तरफ attract हो सके और उसे ख़रीद सके जिससे कंपनी को फायदा हो सके ।  

आसान शब्दों में बताऊ तो – मान लीजिए आप कोई पर्टिकुलर प्रोडक्ट ऑनलाइन sell करते हो या फिर कोई सर्विस provide करते हो जिसके लिए आपने वेबसाइट बनाई है लेकिन लोग क्या डायरेक्ट आपके प्रोडक्ट की इमेज देखकर ही उसे ख़रीद लेंगे या आपकी सर्विस के लिए आपको आर्डर दे देंगे |

शायद कुछ लोग ज़रूर खरीदे या सर्विस का आर्डर दें लेकिन बहुत ज्यादा नहीं क्योंकि कोई भी आदमी किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने या सर्विस का आर्डर देने से पहले यह ज़रूर निश्चित करना चाहेगा की क्या आप उनको अच्छा प्रोडक्ट दे रहे हो या अच्छी सर्विस provide कर रहे हो |

और इस बात की जानकारी उन्हें तभी मिल सकती है जब वो आपके प्रोडक्ट के बारे में पढ़ेंगे , उसके फ़ीचर को जानेंगे ,आपने क्या अलग प्रोडक्ट दिया है उसके बारे में जानेंगे जिसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में जो content है उसे ऑनलाइन डालना होगा और उसे relavant लोगों तक यानि जो लोग ऑनलाइन आपके प्रोडक्ट को चाहे गूगल,फेसबुक आदि ऑनलाइन plateform पर खोज रहे हैं उन तक पहुँचाना होगा |

जिससे पहले वो insure होंगे आपके प्रोडक्ट को लेकर फिर आराम से आपके प्रोडक्ट को ज़रूर खरीदेंगे| यही Content Marketing होता है जो आपके ऑनलाइन बिज़नेस को काफी प्रॉफिटेबल बना सकता है |

आशा है दोस्तों Content Marketing क्या है ये आप अच्छे से समझ गए होंगे |

अब बात करते हैं content Marketing के types की आखिर हम किस-किस तरीके से ऑनलाइन content marketing कर सकते हैं आइये वो जानते हैं –

Content Marketing के प्रकार

दोस्तों Content Marketing क्या है ये जानने के बाद अब content marketing के प्रकार को जानना बहुत जरुरी है क्योंकि तभी हमे क्लियर होगा की हम अपने ऑनलाइन बिज़नेस के लिए content marketing कैसे कर सकते हैं ?

Basically पांच प्रकार के content marketing होते हैं जिनके जरिये आप अपने प्रोडक्ट के बारे relavant audience को बता सकते हो

Blog content

Videos

Social media

Infographics

Podcasts

आइए इन्हे विस्तार से जानते हैं –

Blog Content Marketing

हम जब ऑनलाइन आर्टिकल फ़ॉर्मेट के जरिये अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लोगों को बताते हैं तो ये Blog Content Marketing होता है |

मतलब की हमारी जो वेबसाइट है उसमे हम एक Blog की केटेगरी भी बनाते हैं जिसमे हम अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे कई सारे आर्टिकल लिखते हैं|

और उन आर्टिकल को SEO के मुताबिक ऑप्टिमाइज़ भी करते हैं ताकि जब हमारे प्रोडक्ट या सर्विस के बारे लोग गूगल के सर्च इंजन पर सर्च करते हैं तो उन्हें सर्च रिजल्ट में हमारा आर्टिकल का लिंक दिखे उस पर क्लिक करके वो पहले हमारा आर्टिकल पढ़ें |

और फिर हमारे प्रोडक्ट या सर्विस का आर्डर भी करें जिससे हमे फायदा पहुंचेगा और हम साथ ही लोगों का विश्वास भी ले पाएंगे और वो हमारे प्रोडक्ट या सर्विस को बार-बार आर्डर करते रहेंगे |

Video Content Marketing

जब हम अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में ऑनलाइन videos formate के जरिये अपने रेल्वेंट audience को बताते हैं तो इसे Video Content Marketing कहते हैं |

ऑनलाइन वीडियोस पब्लिश करने का सबसे बड़ा और लोकप्रिय plateform यूट्यूब है जहाँ पर अपने बिज़नेस के टॉपिक के रिलेटेड चैनल बनाकर अपने प्रोडक्ट या सर्विस के क्वालिटी वीडियोस अपलोड कर सकते हैं |

और फिर उन वीडियोस को रेल्वेंट audience तक पंहुचा सकते हैं जिन्हे देखने के बाद लोग प्रोडक्ट की तरफ attract होंगे और हमारी sale increase होगी |

सोशल मीडिया Content Marketing

जब हम सोशल मीडिया plateform पर अपने बिज़नेस से रिलेटेड pages बनाकर वहां पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड content पोस्ट करते हैं और उसे promote करते हैं तो ये सोशल मीडिया Content Marketing होता है |

जैसा की ये तो हम सब जानते हैं की लोग गूगल ,यूट्यूब के साथ -साथ सोशल मीडिया के plateform जैसे – फेसबुक,इंस्टाग्राम ,ट्विटर और linkedin आदि का बहुत ज्यादा प्रयोग करते ही हैं |

इसलिए किसी भी बिज़नेस के लिए जो ऑनलाइन अपने बिज़नेस को Promote करना चाहता है उसे सोशल मीडिया पर जरूर जुड़ना होगा और अपने प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड content वहां पर डालने होंगे उसे promote करना होगा ताकि सोशल मीडिया पर जो टार्गेटेड audience है उनसे कनेक्ट कर पायें |

Infographics Content Marketing

जब हम किसी डिज़ाइन के formate में अपने प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड content डालते हैं और फिर उसे अपने टार्गेटेड audience के बीच में promote करते हैं तो ये Infographics Content Marketing होता है |

Infographics Content Marketing बनाने का जो रीज़न यही है की एक तो लोग long आर्टिकल पढ़ना ज्यादा पसंद नहीं करते इसलिए डिज़ाइन के माध्यम से अपने content को लोगों के बीच में पहुचाये जिससे वो attract भी हो सके |

आजकल आपने काफी सारी वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया के कई पोस्ट में देखा होगा की एक बढ़िया डिज़ाइन के साथ -साथ उसमे टेक्स्ट content भी होता है खासकर Pinterest पर, ये सभी Infographics Content Marketing का example है |

Podcasts Content Marketing

जब हम सिर्फ ऑडियो के फ़ॉर्मेट अपने प्रोडक्ट के सर्विस से रिलेटेड जानकारी देते हैं तो ये Podcasts Content Marketing होता है |

Podcasts अब ऑनलाइन marketing में काफी पॉपुलर हो चुका है जैसे की जब हम ऑफ़िस जाते हैं या कोई काम करते हैं लेकिन हमारा म्यूजिक सुनने का भी मन होता है तो हम mp3 फ़ॉर्मेट में म्यूजिक सुनते हैं जिसमे सिर्फ ऑडियो आता है visual नहीं |

उसी तरीके से podcast होता है जो की आजकल बहुत पॉपुलर हो चुका है |

दोस्तों ये तो हमने जाना की हम अपने बिज़नेस के लिए किस-किस तरीके से content Marketing कर सकते हैं या content Marketing के प्रकार क्या होते हैं |

लेकिन आखिर Content Marketing हमारे बिज़नेस के लिए कितना ज़रुरी है ? क्या हमे अपने बिज़नेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए Content marketing करनी ही चाहिए आइये जानते हैं –

Business के लिए Content Marketing क्यों जरुरी है

मैं आपको कुछ पॉइंट्स बताता हूँ जिससे आपको पता चल पायेगा की Content marketing आज कितना जरुरी हो गया किसी भी बिज़नेस को अगर grow होना है तो |

ब्रांड की reputation और Trust बनाने में

दोस्तों इस बात से तो कोई भी इंकार नहीं कर पायेंगे की किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए बहुत ज़रुरी है आपके ब्रांड के ऊपर लोग ट्रस्ट करें और मार्केट में आपकी एक reputation हो |

content marketing के जरिये लोगों के बीच आप अपने ब्रांड का trust भी बना सकते हैं और उसकी reputation भी |

क्योंकि content marketing में आप बताते हो की आपका प्रोडक्ट या जो सर्विस आप दे रहे हो वो किस तरीके से लोगों की हेल्प करेगा आपके कॉम्पिटिटर से आप क्या अलग दे रहे हो |

optimized quality content की वेबसाइट सर्च इंजन रैंकिंग में भूमिका

अगर आप सिर्फ अपने बिज़नेस से रिलेटेड ऐसी वेबसाइट बनाते हो जिसमे सिर्फ फोटो ही हैं और content बहुत कम है वह भी ऑप्टिमाइज़ नहीं है तो आपके गूगल जैसे बड़े सर्च इंजन में rank होना काफी मुश्किल है जो की आपके लिए बहुत बड़ा loss साबित हो सकता है |

लेकिन जब आप अपने वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट के रिलेटेड आर्टिकल भी लिखते हो तो आपके वेबसाइट के रैंक होने के चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं |

और सिर्फ बढ़ते नहीं है बल्कि जो आपका conversion rate है वो बहुत ज्यादा बढ़ जाता है |

Content Marketing के फायदे

Content Marketing में सबसे ज्यादा फायदा है आपको खर्च कुछ नहीं करना जैसा आप paid कैंपेन चलाकर leads generate करने में करते हो |

आपको बस अपने प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड क्वालिटी content बनाना करना है फिर उसे सही जगह पर promote करना है बस

मैं आपको insure करता हूँ आपको paid कैंपेन से कई गुना ज्यादा फायदा होगा वो भी long-term के लिए क्योंकि content evergreen होता है |

बिज़नेस के conversion को Boost करता है

दोस्तों यहाँ मैं आपको कुछ पॉइंट बताता हूँ जो ये साबित करते हैं की content, वेबसाइट के conversion रेट को कितना ज्यादा बढ़ा देता है –

Content Marketing अन्य डिजिटल marketing तरीकों की तुलना में लगभग 6 गुना अधिक conversion rate प्रदान करता है।

एक ब्लॉग पर सिफारिशें पढ़ने के बाद, अमेरिका में 61% ऑनलाइन उपभोक्ताओं ने खरीदारी करने का फैसला किया।

सर्वेक्षण में शामिल 74% कंपनियों के अनुसार, content marketing ने उनकी marketing लीड को बढ़ाया है, दोनों quantity and quality में।

तो कुल मिलाकर दोस्तों अब आप जरूर समझ गए होंगे की किसी भी बिज़नेस के सफल होने के लिए content marketing कितना ज्यादा जरुरी है |

और जहाँ तक इसके फ्यूचर की बात है वो तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हो की पूरी दुनिया में इस समय कितने लोग इंटरनेट चलाते हैं और कितनी ज्यादा तेजी से इंटरनेट का प्रयोग लोग कर रहे हैं |

तो जब इंटरनेट इतनी तेजी से लोगों के पास पहुंच रहा है और वो इसको use कर रहे हैं तो जो चीज़ सभी कहते हैं ऑनलाइन की दुनिया में content ही किंग है तो उसका फ्यूचर क्यों नहीं bright होगा |

अंतिम शब्द

मुझे पूरी उम्मीद है की मेरे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Content Marketing क्या है और क्यों ज़रुरी है साथ ही क्या -क्या content marketing के तरीके हैं इन सभी चीज़ों के बारे में विस्तार से जानकारी मिल गयी होगी |

लास्ट में यही कहना चाहूंगा आज के समय में आप कोई भी बिज़नेस शुरू करते हो तो उसके लिए content marketing ज़रूर करें | गारंटी आपको काफी फायदा मिलेगा |

अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट या फिर हमारे ब्लॉग के बारे में है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं |

और Blogging,SEO ,डिजिटल marketing और ऑनलाइन बिज़नेस  की दुनिया से संबधित ऐसी ही useful जानकारी पाने के लिए हमारे ईमेल newsletter को सब्सक्राइब और Facebook पेज को जरूर लाइक करें |

कंटेंट मार्केटिंग क्या है ?

कंटेंट (video and text) की सहायता से किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट को लोगो तक पहुचाना कंटेंट मार्केटिंग कहलाता है जिसमे क्रिएटर अपने ब्लॉग या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से उस प्रोडक्ट की विशेषता या फिर उसके उपयोग के बारे में बताता है। 

कंटेंट मार्केटिंग कितने प्रकार की से की जाती है ?

कंटेंट मार्केटिंग वैसे तो बहुत से प्रकार से की जाती है जिसमे मुख्य है ब्लोग्स या फिर videos के माध्यम से ।

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment