आज की इस एजुकेशनल पोस्ट में हम जानने वाले है cuims ID क्या है , cuims registration कैसे करे, cuims login कैसे करे, cuims login ID क्या है, cuims का placement score क्या है या फिर cuims की होस्टल और और वातावरण कैसा है और cuims reviews भी देने वाले है । cuims university के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए हमारे इस पोस्ट को पुरे पढ़े जिससे आपको इसके बारे में सही नॉलेज प्राप्त हो सके।
आजकल शिक्षा के इस दौर में हर कोई अपनी पढ़ाई के लिए एक best collage ढूँढना पसंद करता है और इसके लिए वो अपने रिश्तेदार या फिर अपने friends का सहारा लेता है । लेकिन कई बार बहुत से लोगो को collage या फिर education system के बारे में ज्यादा नॉलेज नही होता या फिर उनको univercity या फिर उसमे कैसी पढ़ाई होती है और उसका education लेवल क्या है इन सभी के बारे में जानकारी नहीं होती जिसके कारण student के सवाल क्लियर नहीं हो पाते।
CUIMS फुल फॉर्म और Cuims क्या है ?
cuims का फुल फॉर्म Chandigarh University Information Management System है.
cuims एक engineering college है जो कई प्रकार के engineering, management और डिप्लोमा courses उपलब्ध करवाती है और यह 100% placement का दावा भी करती है ।
cuims, chandigarh मुख्य शहर से लघभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है जहा शहर से कोई direct परिवहन की व्यवस्था नही है. यह के ज्यादातर स्टूडेंट hostler है जो या तो इसी शहर के है या फिर दूर के शहरों के है.
इस univercity की मुख्या पहचान इसका कैंपस है जो की बहुत ही बड़ा और सुव्यवस्थित है. आगे हम जानेगे की यह कि education और स्टाफ कैसा है.
cuims login ID क्या है ?
जब भी आप cuims university में एडमिशन लेते है या फिर cuims registration करते है तो आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है जिससे आप cuims login कर सकते है.
cuims login id एक unique ID होती है जो वह के students और teachers को दी जाती है जिससे वो cuims in के पैनल में लॉग इन कर सकते है और अपना data access कर सकते है.
- भारतीय सेना मे अधिकारी कैसे बने
- What is Tally in hindi – tally क्या होता है ?
- ITI ka full form kya hai
cuims id में first digits year होता है middle में course जिसको आपने सेलेक्ट किया है और last में आपका रजिस्ट्रेशन नंबर जो आपको university से registration के वक्त मिला है.
जैसे अगर आपकी cuims login id “21MBA1234” है तो यह 21 present year है और MBA वह course है जिसे आपने सेलेक्ट किया है और 1234 आपका registration नंबर है. इस प्रकार आपकी cuims id बनती है।
cuims में लॉग इन कैसे करें
cuims एक यूनिक id होता है जो की स्टूडेंट और teachers को मिलता है जिसके माध्यम से वो university के result, exam pattern और होने वाले function और बहुत सी activity कर सकते है.
cuims में लॉग इन करने के लिए आपको अपनी ID को वेबसाइट में fill कर देना है और simply login पर क्लिक कर देना है.
Cuims registration कैसे करें
अगर आपके 12th में प्राप्तांक काम है या फिर आपको कोई engineering college नहीं मिल रही है तो cuims आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकते है है क्योकि यह पर आपको सभी सुविधाए जैसे scholarship, online activity portal, hostel, best security मिल जाती है. इन सभी के आलावा univercity के वेबसाइट में दिए गये आंकड़ो के देखे तो इसमें आपको amazon, mahindra जैसी कंपनी में 100% placement की भी guarantee देता है.
अगर आपके 12th class में 50% या इससे ज्यादा है हो आप आसानी से cuims में registration करवा सकते है जिसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को follow करना होगा:
- सबसे पहले cuims की official website cuchd पर visit करना होगा ।
- इसके बाद admission tab पर hover करने पर आपको admission के सभी विकल्प जैसे after 12th या फिर after graduation आदि मिल जायेंगे.
- अपना standard select करने के बाद आपके सामने एक form open होगा जिसमे student detail fill करना होता है और submit करना होता है.
- सबमिट करने के बाद एक और पेज होगा जिसमे आपको entrance exam select करना होता है.
- अब आप का registration cuims academy में हो गया है और अब आपको दी हुई date पर entrance exam देना होगा और उसके हिसाब से आप इस university में admission पा सकते है.
NOTE: university में registration करने के लिए आपका cuchd account होना जरुरी है जिसे आप cuchd official website पर जा कर create कर सकते है .
university में में admission आपके entrance exam में आधार पर ही होता है जिससे आप scholarship भी प्राप्त कर सकते है अगर आपका स्कोर अच्छा है.
अगर आपके 12th या graduation marks 50% या इससे ज्यादा है तो आप cuims registration के लिए अप्लाई कर सकते है.
cuims ने अपना एक cuims application भी लांच किया है जिसे आप playstore से डाउनलोड कर सकते है.
cuims university review
जैसे की हर student को किसी नई university में दाखिला लेना होता है तो वो सबसे पहले उस univercity के बारे में जानना बहुत पसंद करता है जैसे वह का माहोल कैसा है, स्टूडेंट्स के रूल्स कैसे है और टीचर कैसे है आदि आदि.
जैसे की हर पोस्ट में पॉजिटिव और negative दोनों बातो पर focus करते है इसी प्रकार आज हम cuims के positive और nagative points की बात करेंगे.
cuims university pros
अगर cuims की official वेबसाइट और reviews को देखे तो हमे निम्न विशेषताए पता चलती है;
- यह एक multi diploma university है जहा आपको सभी प्रकार के engineering और management courses मिल जाते है.
- यह शहर की हवा से मुक्त एक शांत environment में स्थित है.
- यह पर आपको hostel व्यवस्था भी मिल जाती है.
- university में आपको scholarship का बेनिफिट भी मिलता है.
- इस univercity की मुख्य बात यह है की इसमें आपको amazon, microsoft और महिंद्रा जैसी बड़ी company में placemet की 100% guarantee दी जाती है.
- इसमें आपको mess के खाने जो की hostel का मुख्य पोइं होता है उसमे भी अच्छी quality provide की जाती है.
cuims negative reviews (cons)
अगर हम किस भी चीज के बारे में बात करे तो उसके कंस भी होते है और कुछ negative reviews जो की हो सकता है वो किसी के लिए satisfying ना हो जिसके कारण मिल जाते है.
यह हम जानने वाले है cuims के negative reviews के बारे में जो की quora के एक user ने दिए जिसने अपनी प्रोफाइल को hide रखा है लेकिन 1000 लोग उसकी बात से सहमत है और 30 लोगो ने उसे सही भी बताया है जो निम्न प्रकार है :
उनका कहना है की :
- यह univercity शहर से बहुत दूर है जिसके लिए परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं है.
- यहा के कोई भी teachers अपने subject में professional नहीं है वो या तो किसी local college से pass out है या फिर इसी college में पढ़े है.
- यह का खाना इतना अच्छा भी नहीं है जिसकी कल्पना करनी चाहिय लेकिन यह पर बहुत से ढाबा है जहा से आप अच्छा खाना ले सकते है.
- यहा के assignments बहुत ही बेकार है और आपको यह पर जरुरत से ज्यादा assignment करने पड़ सकते है.
- यहा पर आपको अच्छी study provide नही की जाती. आपको exam clear करने में भी बहुत सी कठिनाई आ सकती है.
- और जहा तक इस स्टूडेंट के review को देखे तो यह की पढाई व्यवस्था बहुत ही बेकार है.
NOTE: यह जो भी negative review बताये गये है वो मैंने पर्सनल अनुभव नहीं किये है ये quora से लिए गए है जहा पर एक person खुद को यह का स्टूडेंट बताता है और 1000 से ज्यादा लोग उसकी बात से सहमत भी है जिसे आप यहा देख सकते है.
cuims पर हमारी राय
दोस्तों इस पोस्ट में हमने सारी जानकारी internet पर उपलब्ध trusted वेबसाइट और cuims की ऑफिसियल वेबसाइट से ली है जिसमे अगर आपको कोई कमी नजर आये तो हमें जरुर ब्बताये जिसे हम ठीक कर सके जिससे की स्टूडेंट्स को कोई गलत information ना मिले.
अगर आपको हमारा आर्टिकल cuims क्या है या फिर cuims registration kaise krein की जानकारी अच्छी लगी है तो क्रप्या अपनी राय कमेंट में दे और हमे social मीडिया पर फॉलो करना ना भूले.