घर बैठे online पैसे कमाये इन 4 तरीको से

दोस्तों जब से corona महामारी का दौर चालू हुआ है तब से एसी बहुत सारी जॉब और application आई है जो आपको घर बैठे काम देकर आपको इसके बदले में पैसे देती है | आजकल पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके जिससे आप केवल part time काम करके भी पैसे कम सकते है और आज में आपको इस post में वो सभी आसन तरीके बताने वाला हु जिससे आप केवल कुछ ही घंटे काम करके अच्छा खासा पैसा बना सकते है |

शायद आज भी कई लोगो को लगता होगा की online पैसे नहीं कमा सकते तो एसे लोगो को बता दू की जब से कोरोना आया है लोगो केवल अपना कम घर बैठे ही कर रहे है और अपनी salary भी ले रहे है इस प्रकार आप भी से बहुत से कम है जिन्हें करके घर बैठे पैसे कम सकते है | आप लोगो के लिए मैंने यहा पर एसे कामो की सूचि बनाई है जिसे आप आसानी से समझ कर अच्छी खासी earning कर सकते है |

1) क्या सच में Online पैसे कमाये जा सकते हैं

उत्तर : हाँ (यह मेरा Personal अनुभव है)

2) हम कितने पैसे Online कमा सकते हैं

उत्तर : अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो इसकी कोई Limit नहीं की आप कितने पैसे कमा सकते हैं लेकिन फिर भी में आपको एक Idea दे सकता हूँ. अगर आप 30% मेहनत करते हैं तो लगभग 5000 महीने के कमा सकते हैं. अगर आप 50% मेहनत करते हैं तो 10-15 हजार महीने के कमा सकते हैं और इसके बाद तो आप खुद ही गणित लगा सकते है की अगला चरण 20-25 हजार से लाखों पर जाता है.

3) हमें पैसे कैसे मिलते हैं

उत्तर : जब भी आप Online किसी भी तरह का कार्य करेंगे तो अधिकतर आपको Dollar में ही कमाई होगी और आप जानते होंगे की आज के समय में 1 Dollar ही लगभग 60 से 75 रू का हो गया है और समय-समय पर यह ऊपर निचे होता रहता है. अब बात आती है की पैसे कैसे मिलेंगे तो ज्यादातर वेबसाइटें Paypal, Payza और Payoneer से Payment करती है या फिर Direct Bank में पैसे भेजती है. तो अगर आप भी अब ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू करना चाहते हैं तो Paypal, Payza और Payoneer पे अभी अपना Account बना लें और अपने Bank Account को इनसे जोड़ लें ताकि आपको बाद में पैसे निकालने में परेशानी का सामना न करना पड़े. इन वेबसाइटों पर Account बनाने के लिए ऊपर दिए गए उनके नामों पर Click करें इसके बाद आपके सामने Sign Up का Form आएगा उसको भर दें.
online paise kaise kamaye

4) हम Online पैसे कैसे कमाएंगे

ठीक है जी मैंने पैसे कमाने से पहले सभी जरुरी जानकारी आपको बता दी है यदि आगे और कोई Help की जरुरत पड़ेगी तो में वो भी करूँगा. सबसे पहले में आपको बता दूँ की ऑनलाइन पैसे कमाना आसान कार्य नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा मुस्किल भी नहीं है क्योंकि यहाँ सब कुछ आपकी मेहनत पर निर्भर करता है. अब बात करते हैं हम पैसे कमाएंगे कैसे अथवा पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा.
इस Post की मदद से में आपको उन वेबसाइटों के बारे में जानकारी दूंगा जिन पर आप अलग-अलग तरह के काम करके पैसे कमाएंगे और वो कार्य है:-
1) Link Shortener द्वारा (सबसे अधिक कमाई का तरीका)
2) affiliate करके 
3) Survey Complete करके
4) online product बेच कर 
हाँ जी तो यही वो सारे कार्य है जिनको करके आप ऑनलाइन पैसे कमाएंगे और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के Investment की आवश्यकता नहीं है. जो सबसे अधिक कमाई आपको देगा वो Link shortener का कार्य है तो में इसके बारे में आपको अधिक से अधिक जानकारी आपको आगे देने वाला हूँ इसके साथ ही आपको यदि महीने में 15-20 हजार कमाने है तो में आपसे यही कहूँगा की आप ऊपर बताये गए सभी काम रोज करें ताकि एक अच्छा पैसा आपके हाथ में आये. अब में आपको उन सभी वेबसाइटों की सूचि दे रहा हूँ जहाँ पर आपको यह सभी कार्य करने है और इसके साथ ही उन वेबसाइटों से संबधित सामान्य जानकारी भी यहाँ में दे रहा हूँ.

5) पैसे देने वाली वेबसाइटों की जानकारी

अब तक आपको पूरा भरोसा हो ग्याहोगा की हम घर बैठे भी online पैसे कम सकते है तो चलिए अब उन तरीको की बात करते है जिससे हम घर बैठे पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते है |

1) Link Short करके पैसे कमायें

बाकि वेबसाइटों की जानकारी देने से पहले में आपको उस वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ जो आपको सबसे अधिक पैसे देने वाली है. इस वेबसाइट की मदद से आप हर रोज 200-500 रुपये और इससे अधिक भी कमा सकते हैं. अब इसके लिए आपको करना क्या है वो बता देता हूँ.
– अपने WhatsApp में कम से कम 5-6 Group बनायें (जैसे एक News, Entertainment आदि)

– हर एक Group में जितने अधिक हो सके लोगों को जोड़ें

– जो भी Group बनायें उसमे आपको हर रोज उपयोगी जानकारी डालनी है इसलिए जो भी जानकारी आपको रोज उस Group में देनी है वैसा ही Group का नाम रखें ताकि लोग उसमें जुड़े रहें वरना अगर आप गलत जानकारी गलत लोगों के साथ Share करेंगे तो लोग Group छोड़ देंगे.

– सबसे पहले इस Link पर जाएँ Online Earning और ऊपर दी गई Menu में Register के Button पर Click करें. अपना User Name डालें – Email ID डालें – Password डालें – I’m not a robot के Button पर Click करें – I agree to the Terms of Use and Privacy Policy के Button पर Click करें – इसके बाद Register का Button दबाएँ.- बधाई हो आपका Account बन गया है बस अपना User Name डालें और Login करें.

– जब तक आप अपनी Profile Complete नहीं करेंगे यह Website आपको Payment नहीं करेगी इसलिए Login होने के बाद सबसे पहले Setting में जाएँ और Profile पर Click करें और सभी जरुरी जानकारी डालें और ध्यान रहे Withdrawal Method जरुर चुनें. इसमें आप Paypal या फिर Paytm भी चुन सकते हैं. अगर आपने Paypal चुना है तो निचे Withdrawal Account के Box में अपनी Paypal की Email ID डालें और यदि आपने Paytm चुना है तो उसमे अपने Paytm के Mobile number डालें इसके बाद निचे दिए गए Submit के Button को दबाएँ.

– अब कमाई करने के लिए New Shorten Link के Button पर Click करें और इसमें कोई भी फेमस जानकारी जो की आपको किसी फेमस Website से लेनी है और अपने WhatsApp Group में Share करनी है उसका URL डालें.
(अगर आपको यहाँ पर समझने में दिक्कत हो रही हो तो में बता दू की URL किसी भी Website का Address होता है जो की हमारे Browser के Title बार में दिखाई देता है. बस आप जब कोई भी वेबसाइट की जानकारी उपयोगी लगे और आप उसे अपने Group में डालना चाहें तो उसका URL को Copy कर लेना और ऊपर दिया गया Step follow करना है)

– जैसे ही आप किसी भी URL को Box में Paste करके Shorten Button को दबायेंगे आपके सामने एक नया URL बन के आएगी और यही URL आपको लोगों को Share करना है. आप चाहो तो इसके WhatsApp में भेजें या फिर कोई अन्य तारका लगायें बस लोग इसपर Click कर दें.

अब आप इस वेबसाइट के बारे में अन्य जानकारी भी ले लो. इस वेबसाइट से जो भी Link आप Shorten करेंगे उस पर जब 1000 लोग Click करेंगे तो आपको 4 Dollar यानि की करीब 275 रूपये की कमाई होगी. अब अगर बात करें पैसे निकालने की तो Paypal से पैसे निकालने के लिए आपके Account में 10 Dollar होना चाहिए और यदि आप Paytm से पैसे निकालेंगे तो सिर्फ 3 Dollar में ही आपका काम बन जायेगा.

2) Affiliate करके :

अगर आपको affiliate के बारे में नहीं पता तो बता दू की ये एक प्रकार से online selling की तरह ही है जिसमे किसी brand या फिर company की सर्विस या product को लोगो को बेचना होता है |

अब आप यह पूछेंगे की इसमें हमे क्या मिलेगा तो बता दू की जब भी आप किसी प्रोडक्ट या फिर सर्विस का affiliate करते है तो आपको उसके total price पर कुछ commission मिलता है जो 10% से 40% या फिर उससे ज्यादा भी हो सकता है |

affiliate करके आप अच्छा खासा पैसा बना सकते है बस आपको एक अछि सर्विस का चुनाव करना होता है और अपने whatsapp या facebook group पर इसके बारे में लोगो को बताना होता है और जब वो इसको खरीदते है तो आपको इसका कमीशन मिल जाता है |

3) Survey complete करके

internet पर आज कल एसे बहुत सारी application या वेबसाइट उपलब्ध है जिन पर आपको कुछ task कम्पलीट करने होते है और बदले में वो आपको अच्छा खासा पैसा देते है |

आजकल google अपने खुद के task application पर काम कर रहा है जिसका नाम है google task mate जिसमे आपको कुछ task जैसे किसी जगह का photo किसी store का front photo या फिर किसी place का review देना होता है बदले में गूगल आपको कुछ पैसे देगा जिसे आप अपने बैंक अकाउंट या फिर paytm में receive कर सकते है |

इसके आलावा भी play store में एसे application उपलब्ध है जिसमे आपको कोई task जैसे advertisement देखना, game खेलना, लिंक share करना आदि करने पर आपको earning होती है |

4) online product बेच कर

दोस्तों आजकल online purchasing का क्रेज बहुत अधिक बढ़ गया है जिसमे लोग पडोस में दुकान होने के बाद भी online purchase करना बहुत अधिक पसंद करते है | क्योकि online purchase करना बहुत ज्यादा आसन होता है जिसमे आपका shop पर जाकर प्रोडक्ट ढूंढने और खरीदने में टाइम ख़राब करने से बेहतर सीधा सर्च करके प्रोडक्ट अपने घर तक deliver होता है |

तो अब आप सोच रहे होंगे की आखिर हम इससे पैसे कैसे कम सकते है तो आपको बता दू की लोगो की एक अछे product select करने की हमेशा से चाह होती है जिसमे वो एक अछि quality का product खरीदना चाहते है |

इस प्रकार india में एसे बहुत सारी कंपनिया है जो किसी भी प्रोडक्ट को select करके बेचने की सुविधा प्रदान करते है जिअमे आप एक अच्छा प्रोडक्ट select करके लोगो को विस्तार से बता कर उसका लिंक दे सकते है जिससे अगर वो लोग इसको खरीदते है तो आपको इसका commission मिलेगा |

आपका अंतिम सवाल यह होगा की लोगो को हम लिंक कैसे भेज सकते है या फिर कैसे प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है ? तो इसका जवाब है की आपको social media groups बनाने होंगे और बाद में इसमें लोगो को ज्वाइन करवाना होगा और बाद में आप इस पर अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है |

list of affiliate website

  • myntra
  • amazon
  • flipkart
  • snapdeal

Conclusion

दोस्तों आज आपने इस post में जाना की ghar बैठे पैसे कैसे कमाये जिसमे मैंने आपको कुछ तरीके बताये है जिसमें part time work krke paise kamaye जा सकते है | दोस्तों इसके आलावा भी बहुत सारे तरीके है जिससे आप online paise kma सकते है लेकिन जो तरीके मैंने आपको बताये है उनसे आप 100 % paise kama सकते है |

आशा करता हु दोस्तों आपको मेरी post online paise kaise kamaye अछि लगी होगी और अगर ऐसा है तो क्रप्या मेरी इस post को उन लोगो तक जरुर पहुचाये जो पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते है या फिर जिसके पास कोई कम नहीं है और वो पैसे कमाने के बारे में सोच रहा है |

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment