UDID कार्ड कैसे बनाये | UDID card apply online

Unique disability card (UDID card) : दोस्तों जैसा की हमें पता है की विकलांगता किसी इन्सान के लिए कितना बड़ा दुःख होता है | विकलांगता से ग्रसित व्यक्ति को सुविधा व सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने विकलांग लोगो के लिए एक special identity card (udid card) को जारी किया है जिसमे विकलांग व्यक्ति की सभी detailed informarion संग्रहित रहती है | इस कार्ड की सहायता से किसी भी विकलांग व्यक्ति को अपनी identity दिखने के लिए अन्य डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं पड़ती |

यूडीआईडी कार्ड के माध्यम से प्रत्येक विकलांग जन को एक unique id दी जाती है जिसके आधार पर एसे लोग विकलांगता सेवाए का लाभ उठा सकते है |स्वावलंबन कार्ड/विकलांग कार्ड में एक चिप लगी होती है जिसमे विकलांग व्यक्ति की सारी information सेव रहती है और जब किसी डिपार्टमेंट में इस कार्ड का use होता है तब यह इनफार्मेशन internet पर सेव होने के कारण आसानी से access की जा सकती है |udid card की इसी सुविधा के कारण अब विकलांग लोगो अन्य document नही रखना पड़ता |आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे udid card kaise banwaye .

UDID कार्ड क्या है ? Udid Card Kaise Banaye

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवम सशक्तिकरण मंत्रालय के department of empowerment of Persons with Disabilities के द्वारा UDID CARD विकलांग लोगो को जारी किये जा रहे है| UDID card विकलांग लोगो के लिए एक unique id होता है जो national स्तर का पहचान पत्र होता है जिसका वो अनेक प्रकार की सरकारी सेवाओ में उपयोग में लिया जा सकता है |

udid card preview

इसमें electronic chip होती है जिसमे विकलांग व्यक्ति की वो सभी detail save रहती है जो udid card apply online के समय fill करता है |इस प्रकार असहाय लोगो के लिए यह कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण है |

विकलांगता कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

udid card documents : swavlamban card को online व offline दोनों तरह से apply किया जा सकता है |इसके लिए निम्न दस्तावेजो की जरुरत पड़ती udid कार्ड के अप्लाई के लिए आपको निम्न दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी :

  1. कोई भी एक passport size फोटो (विकलांग अंग का दिखना जरुरी नहीं है )
  2. Signature की स्कैन copy.
  3. Aadhaar card की स्कैन copy.
  4. अगर आपके पास पहले से कोई विकलांग cetificate बना है तो उसकी copy.

NOTE: विकलांगता का फॉर्म भरने के लिए आपको सभी required नाम और detail हिंदी में भरने पड़ेंगे |

UDID card apply online :

udid कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए दिए गये steps का पालन करे :

STEP 1: सबसे पहले chrome browser ओपन करे और उसमे udid कार्ड की official वेबसाइट swavlambancard portal पर जाये |

STEP 2: udid website ओपन होने के बाद apply for Disability Certificate & UDID Card लिंक पर क्लिक करे |

steps to apply for udid apply

STEP 3: अब एक फॉर्म open होगा जिसमे आपकी डिटेल भरना होगा. जिसमे आवेदक नाम और आवेदक की पूरी डिटेल जो की लाल स्टार के साथ है वो सभी डिटेल भर दे|

STEP 3: Relation with PwD (Person with Disability) बॉक्स में अगर फॉर्म भरने वाला उसका पिता माता या जो भी हो सेलेक्ट करले और इसके बाद अपना नाम और CONTACT detail डाल दे | अगर आप स्वयं फॉर्म भर रहे है तो सेल्फ भी सेलेक्ट कर सकते है |

STEP 4: अब पूरी डिटेल भरने के बाद next पर क्लीक कर दे. और अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे विकलांगता की डिटेल भरनी होगी |

अगर आपके पास पहले से विकलांग certificate है तो आप ud id number भर दे. जिससे आपको दोबारा मेडिकल checkup के लिए नहीं जाना पड़ेगा |

STEP 5: पूरी जानकारी भरने के बाद  नेक्स्ट क्लिक करने पर फिर से एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको अपने व्यवसाय या आपकी नोकरी कि जानकारी भरनी होगी जो की जरुरी नही है की भरे तो ही चले आप इसे छोड़ भी सकते हैं |

STEP 5: अगले चरण में आप अपनी आइडेंटिटी प्रूफ के तोर पर आधार कार्ड की फोटो अपलोड कर दे और डिटेल भर कर दिया हुआ confirm code (captcha_code) भर  के proceed पर क्लिक कर दे |

what is udid number: ud id आपके विकलांगता कार्ड का क्रमांक होता है जो इस कार्ड पर आपके नाम के बाद और disability type से पहले होता है |

इस प्रकार आपकी application कन्फर्मेशन के लिए भारत सरकार के UDID ऑफिस में चली जाएगी और आपको udid status के कन्फर्मेशन के लिए इंतजार करना होगा | अगर आपकी एप्लीकेशन कन्फर्म हो गई है हो आपको अपनी एप्लीकेशन का printout निकल कर CMO ऑफिस जाना होगा जहा पर final verification होने के बाद आपका UDID कार्ड जारी कर दिया जायेगा |

नोट: आपको जो बॉक्स हिंदी में नाम के साथ है उसमे हिंदी में जानकारी भरे और जो इंग्लिश नाम के साथ है उसमे इंग्लिश में जानकारी भरे   अगर आपके कंप्यूटर में हिंदी भाषा नही है या टाइप नही करना आता है तो आप गूगल ट्रांसलेटर का उपयोग कर ले |

 जो भी बॉक्स लाल रंग के स्टार के साथ है. उसमे जानकारी भरना आवश्यक है अन्य बॉक्स में जानकारी न भरे तो भी चलेगा लेकिन जहा तक हो सके सभी जानकारी देने की कोसिस करे |

udid card सत्यापन प्रक्रिया :

udid card dispatched pwd process: जब आप udid कार्ड के लिए successfully आवेदन कर देते है तो इसके सत्यापन की प्रोसेस निम्न प्रकार होती है :

  1. सबसे पहले cmo department आपकी details की जाँच करता है |
  2. इसके बाद form को desability जाँच के लिए सम्बंधित हॉस्पिटल में भेज दिया जाता है |
  3. जाँच के लिए आपको अपने फॉर्म की कॉपी लेकर जाँच करवानी पड़ती है |
  4. इसके बाद आपका medical certificate PWD office में भेज दिया जाता है जहा आपकी विकलांगता को एक प्रतिसत में मापा जाता है |
  5. अब आपके फॉर्म की detail को एक unique desability id में सेव करके आपका swavlamban कार्ड जारी कर दिया जाता है

Udid card ke fayde in hindi :

udid कार्ड के लाभ : udid कार्ड विकलांग लोगो के लिए एक बहुमुखी पहचान पत्र है जिसके निम्न benifits है :

  • यह एक विकलांगता identification id होता है जो की एक विकलांग को उसकी पहचान प्रदान करता है |
  • यह एक बहुउदेशीय पहचान होती है जिससे विकलांग को किसी अन्य पहचान document की जरुरत नही पड़ती है |
  • किसी भी सरकारी सेवा या department में विकलांग को बार बार अपनी विकलांगता के लिए आवेदन नही करना पड़ेगा |केवल एक कार्ड उसकी विकलांगता साबित करने में पर्याप्त होगा |
  • इससे आसानी से विकलांग लोगो को सरकारी सेवा प्रदान की जा सकेगी |
  • राष्ट्रीय निशुल्क चिकित्सा के आधार पर विकलांग लोगो को आसानी से ट्रेक करके उनको चिकत्सा सहयता दी जा सकती है |
  • किसी समय विकलांग सेवाओ का लाभ लेने के लिए udid card ही मान्य होगा |

Udid card status कैसे check करे :

जब आप एक बार अपना form comlete भर देंगे तो आपका एक प्रकार का account www.swavlambancard.gov.in की वेबसाइट पर बन जायेगा जिससे आप लॉग इन पर क्लिक करके अपनी लॉग इन डिटेल डाल कर अपने udid status जान सकते है | इसमें आपके फॉर्म की हर detail मिल जाएगी जिससे आप आसानी से अपने form की स्थिति जान सकते है |

यह भी पढ़े : अब पुराणी photo भी आपसे बात करेगी |

Udid card Download कैसे करे :

अगर आपने udid card के लिए सभी प्रोसेस को follow कर लिया है और आपका disability certificate भी मान्य हो गया है मतलब आपने checkup करवा लिया है है तो आपको कुछ समय बाद एक unique disability id मिल जायेगा जिससे आप कभी भी udid card download कर सकते है |

इसके लिए आपको फिर से swavlambancard.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा और udid login या फिर login पर क्लिक करना होगा |

Enrolment Number / UDID Number* बॉक्स में अपना udid number या unique disability id जो की आपको मिली है को डालना होगा |

अब अपनी date of birth डाल कर image में दिए गए text को captcha_code बॉक्स में दल कर login पर क्लिक कर दे |

जैसे ही लॉग इन होगा तो udid portal open होगा जिसमे आपको अपने udid card की पूरी जानकारी मिल जाएगी जिसे आप अपने फ़ोन में save कर सकते है या प्रिंटआउट भी निकल सकते है |

udid card download करे – click here

conclusion :

प्रत्येक राज्य की सरकारे विकलांग लोगो को अलग अलग स्तर पर पेंसन की व्यवस्था करवाती है जिसके लिए udid कार्ड जरुरी है | इस प्रकार आप यह कार्ड बनवाकर सभी विकलांगता की छुट और सुविधाओ का फायदा उठा सकते है |

अगर आपको मेरी दी गई  जानकारी पसंद आई तो क्रप्या आप मेरी इस जानकारी को फेसबुक या फिर अपने दोस्त के साथ शेयर करके किसी जरूरतमंद की सहायता कर सकते है. और अगर जानकारी में कोई कमी है तो क्रप्या मुझे कमेंट करके बताये |

धन्यवाद |

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

1 thought on “UDID कार्ड कैसे बनाये | UDID card apply online”

Leave a Comment