ITI ka full form kya hai – आईटीआई फुल फॉर्म हिंदी में

देश में बढती बेरोजगारी और लोगो के पास mechanical courses के लिए fees के आभाव के चलते शिक्षा विभाग ने ITI course की शुरुआत की जिसमे कोई भी student अपनी 10th की पढाई के बाद ही इस course को कर सकता है। इस course में विधार्थियों को टेक्निकल नॉलेज दिया जाता है ।

ऐसे मे यदि आप 8वी, 9वी, 10वी या इससे ऊपर की कक्षा के विद्यार्थी है तो आपको ITI जैसा 1 या 2 साल का कोर्स करके जल्द से जल्द नौकरी पाने का अवसर मिल सकता है।

तो दोस्तों आजके आर्टिकल मे हम ITI ka full form क्या है?, ITI मे कितने कोर्स आते है?, ITI full form in Hindi, प्रमुख ITI कॉलेज, ITI के लिए जरूरी योग्यता आदि समजने वाले है।

ITI ka full form kya hai?

ITI ka full form “Industrial Training Institute” होता है। आईटीआई भारत मे 10वी और 12वी कक्षा उत्तीर्ण करके सरकारी या प्राइवेट कॉलेजों मे किए जाने वाला कोर्स है।

लेकिन कई राज्यों मे यदि आप 10 वी कक्षा मे नापास (अनुत्तीर्ण) रहे हो तब भी std 9th के आधार पर आप आईटीआई का कोर्स कर सकते है।

ITI kya hai?

जब भी रोजगारी की बात आती है तो education qualification, skills, best performance आदि पहलू को देखा जाता है।

बस iti मे पढ़ाई से ज्यादा स्किल्स पर ध्यान दिया जाता है जिससे छात्र यह कोर्स करके अपनी निपुणता से किसी भी कंपनी, फैक्ट्री या खुद का छोटा सा बिजनस शुरू कर सके।

इसमे 80 से भी ज्यादा course का ऑप्शन होता है। इनमे से आप जोभी फील्ड मे कुशल या रुचि रखते हो वह करने को मिलता है।। जिससे आप भविष्य मे बेहतर जीवन गुजार सके।

ITI का पूर्ण नाम Industrial Training Institute
कितने कोर्स शामिल है? 80 से ज्यादा Engineering एवं 50 से ज्यादा Non-engineering
कोर्स का समय मुख्यत 1 या 2 साल (कोर्स पर आधारित)
योग्यता 10वी कक्षा से ज्यादा (कुछ मे 9th से)
आयु सीमा 14 से 40 वर्ष तक
फीस कोर्स के आधारित
सैलरी कंपनी के मुजब अलग-अलग
आधिकारिक वेबसाइट राज्यों के हिसाब से अलग-अलग

ITI full form in Hindi

ITI का हिन्दी भाषा मे फूल फॉर्म “अधौगिक प्रशिक्षण संस्थान” है। इसे आसान शब्दों मे कहे तो अधौगिक क्षेत्र मे व्यक्ति को कार्यक्षम बनाने हेतु शुरू किया गया संस्थान।

इस संस्थान का हेतु ही तेजी से बढ़ते औद्योगिक क्षेत्र में तकनीकी जनशक्ति प्रदान करना था। एवं इसमे दिए जाने वाले पाठ्यक्रम एक व्यापार में कौशल प्रदान करने के लिए खास तौर पर बनाए गए है तभी तो देश आत्मनिर्भय बन सकता है।

यदि देश मे कौशलता की कमी होगी तो manufacturing कहा से होगी? export कम होगा, लेकिन नीचे का ढांचा ही मजबूत होगा तो आत्मनिर्भयता, कुशलता, GDP, बेरोजगारी, गरीबी जैसे पहलू एक साथ मे हल हो जाएंगे।

ITI मे शामिल कोर्स की लिस्ट और अवधि

हमने ऊपर बताया यह मुजब 80 से ज्यादा टेक्निकल(ENGINEERING से जुड़े) और 50 से ज्यादा नॉन-टेक्निकल ( non-Engineering से जुड़े) कोर्स शामिल किए गए है।

iti course detail

यदि आपको technical फील्ड मे interest हो और इसमे अपना फ्यूचर बनाने की ख्वाइस रखते हो तो आपको इंजीनियरिंग से जुड़े कोर्स को चुनना चाहिए।

आपको non-Engineering फील्ड मे interest हो और इसमे अपना फ्यूचर बनाने की ख्वाइस रखते हो तो आपको इससे जुड़े कोर्स को चुनना चाहिए।

हमने कुछ प्रख्यात कोर्स की लिस्ट और इसकी समय अवधि नीचे दी है जिसे आप देख सकते है:

कोर्स का नाम अवधि
Tool & Die Makers (Press Tools, Jigs & Fixtures) 3 Years
Fitter 2 Years
Draughts man Civil 2 Years
Electrical 2 Years
Instrument Mechanic 2 Years
Macchinist Grinder 2 Years
Electrician 2 Years
Radio & TV Mechanic 2 Years
Radiology Technician 2 Years
Machinist 2 Years
Mechanic Motor Vehicle 2 Years
Surveyor 2 Years
Automobile Sector 2 Years
Information Technology Sector 2 Years
Production & Manufacturing Sector 2 Years
Refrigeration & Air conditioner Mechanic 2 Years
Draughtsman Mechanical 2 Years
Electronics Mechanic 2 Years
Information Technology & Electronic System Maintenance 2 Years
Painter (General) 2 Years
Turner 2 Years
Wireman 2 Years
Architectural Assistant 1 Year
Carpenter 1 Year
Computer Hardware & Networking 1 Year
Dent Beating & Spray Painting 1 Year
Mechanic Diesel 1 Year
Mechanics Tractor 1 Year
Interior Decoration & Designing 1 Year
Auto Electrician 1 Year
Sheet Metal Worker 1 Year
Steel Fabricator 1 Year
Craftsman Food Production (Gen) 1 Year
Cutting & Sewing (Girls) 1 Year
Desktop Publishing Operator 1 Year
Welder (Gas & Electric) 1 Year
Baker & Confectionery 1 Year
Commercial Arts 1 Year
Cutting & Sewing (Co ed) 1 Year
Computer Operator & Programming Assistant (COPA) 1 Year
Automotive Body Repair 1 Year
Digital Photography 1 Year
Secretarial Practice (English) 1 Year
Steno English 1 Year
Steno Hindi 1 Year
Automotive Paint Repair 1 Year
Dress Designing 1 Year
Dress Making 1 Year
Embroidery & Needle Work 1 Year
Fashion Technology 1 Year
Plastic Processing Operator 1 Year
Hair & Skin Care 1 Year
Plumber 1 Year
Scooter & Auto Cycle Mechanic 1 Year
Health & Sanitary Inspector 1 Year
Hospital House Keeping 1 Year
Li-tho Offset Machine Minder 1 Year
Office Assistant Cum computer Operator 1 Year
Steward 1 Year
Textile Designing 1 Year
Call Centre Assistant 6 Months
Data Entry Operator 6 Months
Event Management Assistant 6 Months
Tourist Guide 6 Months
Domestic House Keeping 6 Months
Corporate House Keeping 6 Months
Front Office Assistant 6 Months
Office Machine Operator 6 Months

ITI करने के जरूरी योग्यता

किसी भी जगह पढ़ाई करने या नौकरी हासिल करने के लिए आपके पास आवश्यक योग्यता (minimum qualification) जरूरी है।

ऐसे मे विद्यार्थी Industrial Training Institute(ITI) को करना चाहते है वह कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना जरूरी है एवं 12th के उत्तीर्ण हुए स्टूडेंट्स भी इसे कर सकते है।

छात्र की आयु 14 से 40 के बीच होनी चाहिए एवं अशक्त होना चाहिए।

यदि आपको आईटीआई डिप्लोमा कोर्स के लिए किसी विषय का चयन करना चाहते है तो उसके हिसाब से आपको 10th क्लास में अच्छे प्रतिशत हैं तो अपनी पसंद का इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, स्टेनो, कोपा,फिटर, जैसे subject का चयन करने का मौका मिलेगा।

ITI के लिए फीस और बाद मे नौकरी की तक

हम सभी जानते है की सरकारी स्कूल या कॉलेग मे फीस भरनी नहीं पड़ती और यदि होती है तो न्यूनतम ही होती है। लेकिन इसके लिए आपके 10वी क्लास मे अच्छे अंक होना जरूरी है।

दूसरी प्राइवेट कॉलेग होती है इनमे आपको अड्मिशन के लिए करीब Rs. 20,000 से 30,000 तक का खर्चा होने की संभवना रहती है। इनमे आपकी कॉलेज के स्टैटस आधारित fees चार्ज की जाती है।

ITI बाद नौकरी के चान्स

अपने 1 या 2 साल के कोर्स करने के बाद किसी भी छोटी या बड़ी कंपनी, फैक्ट्री मे आसानी से job मिल जाती है। लेकिन याद रहे इनमे बहोत संघर्ष करना पद सकता है क्युकी आपको जॉब वर्कर के आधार पर मिलती है।

शुरुआत मे तकरीबन Rs. 6,000 से 14,000 तक की सैलरी वाली नौकरी आसानी से मिल जाएगी।

ITI में एडमिशन कैसे लेते है?

इनमे admission के लिए सबसे पहले आपको अपने इच्छा मुजब का ट्रेड चुन लेना पड़ेगा। बाद मे आप इसे online एवं offline तरीके से अड्मिशन ले सकते है।

इसके फॉर्म हर साल जुलाई माह के आसपास शुरू होते है। यदि आप फॉर्म भरने जा रहे हो तो आप निम्नलिखित दस्तावेज(documents) पास मे रखे:

  • 10वी या 12वी कक्षा की मार्कशीट
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile certificate)
  • जाती प्रमाण पत्र (Caste certificate)
  • आधार कार्ड (Aadhaar card)
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो (Two passport size photos)

हमने ITI full form से ITI मे admission कैसे ले तबतक पढ़ा अब हम आईटीआई के कुछ अन्य बाते जानेंगे।

ITI कों कितने प्रकारो मे बाटा गया है?

इसको दो प्रकारों मे आवंटित किया गया है:

  1. NVCT – National Council of Vocational Training
  2. SCVT – State Councile For Vocational Training

NVCT प्रकार मे ITI की कॉलेज केंद्र स्तर की होती है और SCVT टाइप मे ITI की कॉलेज राज्य स्तर की होती है

ITI करने के फायदे

इसके फायदे नुकशान के मुकाबले ज्यादा है जिसे हमने नीचे लिखा है:

  • सबसे पहला फायदा यह है की कम पढ़ाई और skills पर ध्यान देना।
  • छोटी उम्र मे नौकरी मिल जाती है।
  • कॉलेज की संख्या ज्यादा होने की वजह से मुसाफ़ीरी कम करनी पड़ती है और समय की बचत होती है।
  • इस कोर्स के बाद सरकार द्वारा गवर्नमेंट वैकन्सी भी निकाली जाती है यानि की आपक सरकारी बाबू भी बन सकते है।
  • सरकारी नौकरी और प्राइवेट जॉब्स दोनों की तक मिलती है।
  • कोर्स करने के लिए कम फीस मे काम चल जाता है।

भारत की प्रख्यात ITI colleges की लिस्ट

वैसे तो हर एक शहर की एक पोपुलर कॉलेज होती ही है ऐसी ही कुछ फेमस colleges की सूची निम्नलिखित है:

  • Indian Institute of Technology (IIT), Bhilai
  • Indian Institute of Technology (IIT), Madras
  • Indian Institute of Technology (IIT), Goa
  • Indian Institute of Technology (IIT), Guwahati
  • Indian Institute of Technology (IIT), Indore
  • Indian Institute of Technology (IIT), Kanpur
  • Indian Institute of Technology (IIT), Jodhpur
  • Indian Institute of Technology (IIT), Mumbai
  • Indian Institute of Technology (IIT), Patna
  • Indian Institute of Technology (IIT), Delhi
  • Indian Institute of Technology (IIT), Ropar
  • Indian Institute of Technology (IIT), Mandi
  • Indian Institute of Technology (IIT), Roorkee
  • Indian Institute of Technology (BHU), Varanasi
  • Indian Institute of Technology (IIT), Jammu
  • Indian Institute of Technology (IIT), Palakkad
  • Indian Institute of Technology (IIT), Tirupati
  • Indian Institute of Technology (IIT), Kharagpur
  • Indian Institute of Technology (IIT), Hyderabad
  • Indian Institute of Technology (IIT), Gandhi Nagar
  • Indian Institute of Technology (IIT), Bhubaneshwar

ITI के Industrial Training Institute के सिवा अन्य वर्ल्ड वाइड फूल फॉर्म है जिसे आप नीचे पढ़ सकते है।
Illinois Teen Institute
Immediate Transient Incapacitation
Impact Teams International
Indal Technologies Inc.
Indian Telephone Industries
Indonesian Technical Institute
Industrial Technical Institute
Industrial Technology Institute
Infant Teleinquiry
Information Technology Industry council
Information Technology Infrastructure
Information Technology Institute
Infrared Thermal Imaging
Infrared Thermographic Inspection
Infrastructure Technology Institute
Inspection/Test Instruction
Institute of Translation and Interpretating
Instituto Tecnológico de Informática
Integrated Technical Information
Integrated Technical Infrastructure
Integrated Technology Incorporated
Intelligent Transportation Infrastructure
Intensive Therapeutic Intervention
Inter-Alpha-Trypsin Inhibitor
Intermediary Technology Institute
Intermodal Transportation Institute
International Technology Integration, Inc.
International Theatre Institute
International Theological Institute
International Thrift Institute
International Trachoma Initiative
Intestinal Tract Infection
Investigator Training International

अंतिम बात

हमने ITI ka full formITI full form in Hindi, ITI meaning, ITI kya hai ?, ITI के लिए जरूरी योग्यता एवं आयु सीमा, ITI की admission प्रक्रिया आदि जाना।

यह पोस्ट कैसी लगी और आपको ITI फूल फॉर्म के बारेमे और कुछ पूछना है तो नीचे comment जरूर करे, हम इसका अवश्य उत्तर देंगे। इस पोस्ट को आप facebook, telegram, Whatsapp, instagram पर भी जरूर share करे।

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment