Moj App क्या है : आजकल जैसे ही short videos का trend स्टार्ट हुआ तो बहुत सी short video application मार्किट में आ गई, जिनमे से Moj App भी एक है | Moj com “sharechat” company का एक short video making application है जिसमे आपको 0:30 second से लेकर 1 या 2 मिनट तक के विडियो बनाने का मोका मिलता है |
Moj app में आपको एक short विडियो बनाकर लोगो का entertainment करना होता है | Moj App में video बनाने के लिए अनेक feature मिलते है जिससे आप एक attractive video बनाकर दर्शकों को लुभा सकते है |
play store पर इसी बहुत सी application है लेकिन Moj App एकमात्र एसी application है जो launch होते ही all india trending application में शामिल ही गई | यह एक न्यू android application होने के साथ ही आज इसके play store पर 100M के करीब download और 3 lakh positive review है, जो इसको एक famous एप्लीकेशन बनाते है |
क्या Moj App से पैसे कमा सकते है ?
आपको यह सुनकर बहुत ही अजीब लगेगा की आज लाखो लोग Moj App पर विडियो बना कर पैसे कमा रहे है | लेकिन यह सच है की लोगो इस पर part time या full टाइम कम करके एक अच्छा खासा return ले रहे है. और इसमें कोई दो राय नहीं है की आप भी इससे पैसे कमा सकते है | क्योकि आजकल लोग शोर्ट video देखना ज्यादा पसंद करते है क्योकि उसको वो सब knowledge जो एक 5 min के मिलता है वो अगर एक 30 second या फिर 1 min के video में मिल जाये तो लोग उसे ही ज्यादा prefer करते है, क्योकि इससे उनका टाइम और internet दोनों बचते है |
इन सभी के अलावा एक शोर्ट विडियो में entertainment भी अच्छा होता है | और इसकी कारण शोर्ट विडियो एप्लीकेशन आज के टाइम में ज्यादा popular होती जा रही है | इस प्रकार आप भी जोश एप पर विडियो बनाकर पैसे कमा सकते है | आगे इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की video बनाकर Moj App से पैसे कैसे कमाए ?
Moj App से पैसे कैसे कमाए ?
Moj App हर creator जो quality content video बनता है को उसके वीडियो की परफॉरमेंस के हिसाब से pay करता है | अगर आपने भी एक अच्छा knowledgeable या फिर entertainment वीडियो बनाया है तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसको देखेंगे जिससे आपको भी एक अच्छी earning मिलेगी | आप इस platform पर बहु ही कम पैसे invest कर के एक अच्छा खासा पैसा हर महीने कम सकते है | इसके लिए आपको के कुछ ही चीजों की जरुरत पड़ेगी जो शायद आपके पास पहले ही मौजूद हो :
- smartphone जिसमे एक अच्छा कैमरा हो ( वीडियो quality के लिए )
- internet connection ( data recharge )
- अच्छी लाइट ( आप खुले आसमान के नीचे भी वीडियो shoot कर सकते है )
इस प्रकार आप भी आप अपने smartphone और Moj App की सहायता से एक अच्छा वीडियो बनाकर अपना जेब खर्च निकाल सकते है |
Moj App पर आप ना केवल वीडियो बनाकर बल्कि एसे बहुत से तरीके है जिससे आप जोश एप्प के वीडियो के माध्यम से ही अपनी earning को डबल कर सकते है |
Moj Short video बनाकर पैसे कमाये :
Moj Application पर पैसे कमाने का एकमात्र तरीका है Moj App पर एक अच्छा video बनाकर उससे पैसे कमाना जिसमे अगर आपका वीडियो unique है तो उस पर आपको अच्छे व्यूज मिलेंगे जिससे आपका वीडियो एक अच्छी earning generate करेगा |
अगर आपको वीडियो बनाने के बारे में नहीं पता है की आखिर हम किस category में अपने वीडियो बनाना शुरू करे तो आप हमारी इस लिस्ट का इस्तेमाल कर सकते है | लेकिन स्टार्ट करने से पहले आपको इस बात का ध्यान देना होगा की आप अपने interest के अनुसार ही अपनी category choose करे ना की आपको interest technology में है और आप एक entertainment में अपना video बनाना चाहे तो आपको earning ना होकर आपका टाइम ही ख़राब होगा |
- आपको अगर technology का अच्छा knowledge है तो आप मोबाइल या फिर अन्य टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट के बारे में लोगो को जानकारी देने पर वीडियो सीरिज़ स्टार्ट कर सकते है |
- आप अगर एक teacher है तो आप किसी कोर्स से रिलेटेड solution का video series स्टार्ट कर सकते है |
- best leadership करने वाले लोग रोजा motivational वीडियो बना कर भीअच्छे पैसे कमा सकते है |
- अगर आप में लोगो को entertain करने की काबिलीयत है तो आप अछी comedy video बनाकर अच्छा trend हासिल कर सकते है |
- अगर आप खाना बनाने में माहिर है तो एक अच्छी recipes video बनाकर भी popularity पा सकते है |
Product review करके पैसे कैसे कमाये :
आजकल लोग online shopping में हो रही दोखा धड़ी के कर्ण प्रोडक्ट का review पड़ना ज्यादा पसंद करते है वही अगर आप की product को वीडियो के माध्यम से लोगो को दिखाते है तो लोग इस प्रकार के video को देखना ज्यादा पसंद करते है |
और प्रोडक्ट को खरीदना भी, जिससे आप अपना खुद का product review करके उसे अपनी audience को बेच सकते है जिससे आप को double profit होगा | साथ ही अगर आपका product ऑडियंस की जरूरते पूरी करता है तो यह निश्चित है की वो लोग आपको दुबारा follow जरुर करेंगे |
Affiliation से पैसे कैसे कमाये :
जिन लोगो को affiliation के बारे में नहीं पता उनको बता दू की यह एक product selling का ही तरीका है जिसमे आप किसी दूसरी company या brand का product sell करवाते है जिससे आपको प्रत्येक selling पर कुछ commission मिलता है जो की हर कंपनी के हिसाब से अलग अलग हो सकता है | इस प्रकार आप किसी भी एक प्रोडक्ट का रिव्यु करके उसके अच्छे प्वाइंट बता कर audience को उसे खरीदने के लिए कह सकते है जिससे अगर वो लोग आपकी affiliate link से उस product को buy करेंगे तो आपको उसका कमीशन मिलेगा | इस प्रकार आप josh video के माध्यम से affiliation करके भी पैसा कम सकते है |
आजकल market में इसे बहुत से affiliate प्लेटफार्म है जहाँ से आप affilator के रूप में ज्वाइन करके अपने किसी एक प्रोडक्ट को choose करके उसका affiliate link बना कर शेयर कर सकते है :
list of top affiliation company in india :
- amazon affiliate
- flipkart affiliate
- myntra
- meshoo
- snapdeal
Paid advertise करके पैसे कमाये :
आजकल initial starting business यानी जो नये बिज़नस होते है वो लोगो तक अपनी पहुच बनाने के लिए advetise में ज्यादा विश्वास करते है इस कारण जब आपके अछे खासे follower है तो आप भी इसे advertisement करके अछे खासे पैसे बना सकते है | इसके आलावा आप किसी youtube channel, telegram चैनल या फिर अन्य किसी website का promotion करके भी एक अच्छा revenue generate कर सकते है ।
Collab video बना कर पैसे कमाये :
यह एक ऐसा तरीका है जिसमे आप किसी दुसरे की वीडियो के साथ में अपना recording करके वीडियो बना सकते है जिसमे आपका वीडियो half screen पर होगा और जिसकी विडियो के साथ आप collab कर रहे है उसका video बची half screen पर होगा | collab video के निम्न फायदे है –
Benefit of making collab video in Moj App :
- अगर आप के पास वीडियो बनाने का कोई idea नहीं है तो आप किसी famous user की video का reaction वीडियो बना सकते है जिससे आपको अच्छा views response मिलेगा |
- अगर आप खुद एक popular यूजर है तो आप किसी की josh video के साथ collab करके उसे भी पोपुलर बना सकते है |
- आप किसी sponsor की video का collab बना कर उसका credit पा सकते है |
Moj App पैसा कैसे देती है ?
आप लोगो के मन में यह सवाल तो जरुर आता होगा की how Moj App pay us ? तो चलो हम आपको बताते है की आखिर जोश एप्प हमारे विडियो को pay करने के लिए पैसे कहा से लती है और हमे कब अपने videos का पैसा मिलना चालू हो जाता है |
Moj App एक short video application है जो की अनेक filter व कैमरा effects के साथ creators को एक अच्छा विडियो बनाने का मौका देती है | जब कोई विडियो पोपुलर होती है तो यह एप्प उस वीडियो के बाद में कुछ advertise दिखाती है जिस पर अगर user click करता है तो उस creator को उसका click rate के हिसाब से पैसा मिल जाता है |
यहाँ से होने वाली 100% income दूसरी companies के advertisement से ही होती है. जिसमे अनेक companies अपना AD Moj App पर पब्लिश कर देती है, और बाद में Moj App उन्हें user को दिखा कर video creator को pay करती है |
दोस्तों मुझे आशा है की आपको इस पोस्ट में Moj App से पैसे कैसे कमाये के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी | अगर फिर भी कोई कमी रह गई है तो आप क्रप्या करके comment में हमे बताये जिससे हम जितनी जल्दी हो सके सुधार कर सके | और अगर जानकारी अच्छी लगी तो social media के icon पर click करके अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे |
अगर आपको इस प्रकार की जानकारी और internet से जुडी जानकारी में interest है तो क्रप्या करके हमारे daily newsletter को जरुर join करे जिससे आपको हर नई पोस्ट की जानकारी अपनी ईमेल पर मिल जाएगी |
धन्यवाद !