Online Business करने का जो सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें ऑफलाइन के मुकाबले investment बहुत ही कम लगती है जबकि मुनाफा उससे डबल हो जाता है.
मतलब की अगर आपने अकेले भी कोई ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट किया तो आप आने वाले दिनों में बड़ी-से-बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ सकते हो, ये ताकत है Online Business की.
तो अब बात आती है की एक ऐसा आदमी जिसके पास न तो बहुत ज्यादा पैसा है और न ही ऐसे लोग जो उसे बिज़नेस करने में support कर सके जबकि उस आदमी को अपना खुद बिज़नेस करना है तो वो Online Business कैसे करे? इसी के ऊपर दोस्तों आज का हमारा ये पोस्ट है |
मैं आपको बता दूँ की Online Business करने के बहुत से तरीके हैं जिनमें से आप कोई एक तरीका चुन कर काम करोगे तो खूब सारा पैसा कमा सकते हो| और आज हम आपको वहीँ तरीके बताने वाले हैं |
Online Business शुरू कैसे करें
जैसे की हम लोग जानते ही हैं की कोई भी बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले कुछ चीज़ों की जरुरत पड़ती है Online Business में भी पहले हमे कुछ चीज़ों की जरुरत होती है जिसके बारे हमे पहले से विस्तार से पता होना चाहिए ताकि बाद में कोई परेशानी न हो|
1- Business Idea
Business शुरू करने से पहले आपको ये decide करना पड़ता है की आप किस तरीके का बिज़नेस करना है. क्या आप कोई प्रोडक्ट sell करना चाहते हो या फिर कोई service देना चाहते हो.
Business Idea सबसे पहला और अहम कदम होता है इसे आपको काफी सोच-समझकर और पूरा रिसर्च करके ही decide करना चाहिए, क्योंकि इसी पर आपका Business टिका होता है |
Online Best Business Idea कौन से हैं, इसके बारे में हम आपको इसी पोस्ट में नीचे विस्तार से बताने वाले हैं |
read this
2 – Register Business Domain
Domain Name आपके Online Business की एक पहचान होती है जिससे लोग आपके Business को जानेंगे.
अब चूँकि आपको Online Business करना है तो आपको ऑनलाइन अपना एक प्लेटफार्म बनाना पड़ेगा मतलब की वेबसाइट और जो आपके वेबसाइट या Online Business का नाम होता है उसे आपको buy करना पड़ता है मतलब की Domain Name. जिसे आप Godaddy, Bigrock वेबसाइट से बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं.
3 – Buy Web Hosting
अब आपने online Business के लिए नाम तो ले लिया लेकिन जो आप Website बनाओगे उसमे जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में content डालोगे जैसे Images, text content या फिर videos इन सबको store कहा करोगे उसके लिए होता है एक ऑनलाइन सर्वर जिसे Web Hosting कहते हैं |
बहुत से अच्छी-अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी हैं आप उनसे प्लान के हिसाब से वेब होस्टिंग खरीद सकते हो और उस पर Domain Name को कनेक्ट करके अपने वेबसाइट को सेटअप कर सकते हो |
4 – Build Website
आपकी जो वेबसाइट का डिज़ाइन है वो आपके Business topic के हिसाब से होना बहुत जरुरी है मतलब की जो भी प्रोडक्ट या service आप ऑनलाइन देना चाहते हो आपकी वेबसाइट भी उसी हिसाब से डिज़ाइन होनी चाहिए |
साथ-ही-साथ आपकी वेबसाइट यूजर के मुताबिक हो मतलब की जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आये तो उसे आसानी से हर चीज़ की जानकारी मिल जाये तभी आपको फायदा होगा |
5- Business Marketing
अभी तक आपने ये तो जान लिया की online Business शुरू करने के लिए आपको domain ,web hosting लेनी पड़ेगी और वेबसाइट बनाकर वहां पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में कंटेंट डालना होगा, लेकिन आपको फायदा कैसे होगा जब लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे, आपके प्रोडक्ट या सर्विस को देखंगे, use करेंगे तभी आपको पैसा कमाने का मौका मिलेगा |
लेकिन लोग तभी आपकी वेबसाइट पर आते हैं जब आप अपने online Business की marketing करते हो वो भी online तरीके से जिसे हम आमतौर Digital Marketing कहते हैं |
Digital Marketing के अंदर काफी सारे तरीके होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आपने वेबसाइट पर ट्रैफिक या लोगों को ला सकते हो जैसे –
Search engine
जैसा कि हम जानते ही हैं, कि गूगल पर सबसे ज्यादा विजिटर आते हैं, फिर चाहे उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए हो या ऑनलाइन shopping करनी हो |
तो आपके लिए गूगल एक Best प्लेटफार्म है जहाँ आप लोगों को अपने वेबसाइट तक ला सकते हो लेकिन उसके लिए गूगल के सर्च रिजल्ट में आपकी वेबसाइट का पेज रैंक होना जरुरी है जिसके लिए आपको अपने वेबसाइट का SEO करना पड़ता है |
Social Media
Google के बाद लोग Facebook, Youtube, Instagram इन्ही सबका सबसे ज्यादा use करते हैं और काफी समय तक active भी रहते हैं |
तो ये सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए Best हैं |
तो दोस्तों ये ऊपर जितने भी steps मैंने आपको बताये ये सब आपको अच्छे से फॉलो करने पड़ते हैं अगर आप एक सक्सेस्फुल online Business शुरू करना चाहते हो तो |
Best 5 Online Business Idea और जानिए कैसे करें
जैसे की हम आपको पहले भी बता चुके हैं की इंटरनेट के जरिये आज के समय में आप सिर्फ दुनिया-भर की न्यूज़ जानकारी ही नहीं ले सकते हो बल्कि online business करके पैसा भी कमा हो |
Online Business करने के बहुत तरीके आज उपलब्ध हैं –
1 – Blogging
आपने देखा होगा की जब भी आप किसी चीज़ बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च करते हो तो आपको कुछ लिंक्स मिलते हैं जिन पर क्लिक करने के बाद आप किसी वेब पेज पर पहुंच जाते हो, वहां पर आपको एक पूरा आर्टिकल मिलता है जहाँ आपके सवालो के जवाब मिलते है वही होता है ब्लॉग।
आप भी इसी तरीके से किसी टॉपिक के ऊपर अपना ब्लॉग बना सकते हो और फिर google ads जरिये पैसे कमा सकते हो |
2 – YouTube Channel
आप YouTube पर अपना खुद चैनल बना सकते हो किसी भी टॉपिक पर जो आपको अच्छा लगता हो उससे रिलेटेड videos create करके अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हो और फिर google Adsense या sponsored ads जरिये पैसे कमा सकते हो |
3- Affiliate Marketing
बड़े-बड़े जो बिज़नेस होते हैं, अपने प्रोडक्ट sell करने के लिए ऑनलाइन referral programme चलाते हैं जिसे Affiliate Marketing कहते हैं|
वो चाहते हैं की जितने भी ब्लॉगर हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव लोग रहते हैं हमसे जुड़े और हमारे प्रोडक्ट को sell करवाए, जिसके बदले में वो आपको कमीशन देते हैं | आप Amazon, Flipkart या अन्य वेबसाइट से affiliate प्रोग्राम से जुड़ सकते है और उनके प्रोडक्ट्स को बेच कर घर बैठे पैसे कमा सकते है.
4- Sell Product Online
जितने भी E -commerce sites हैं जैसे – Amazon ,Flipkart,myntra इनकी साइट पर आप खुद प्रोडक्ट को लिस्ट करके sell कर सकते हो अच्छे मार्जिन पे, काफी अच्छा पैसा आप कमा सकते हो.
5 – Digital Marketing Agency
जैसे की हम सब जानते हैं की इंटरेनट की क्रांति के बाद अब हर बिज़नेस ऑनलाइन ही अपना प्रमोशन करते हैं.
तो अगर आप ऑनलाइन मार्केटिंग सीख जाते हो खुद की Digital Marketing Agency खोलकर बढ़िया पैसा कमा सकते हो.
Conclusion
आशा है दोस्तों आपको हमारी इस पोस्ट के जरिये आपको पूरी जानकारी हो चुकी होगी की Online Business कैसे शुरू करें |
अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं |