Paynearby Commission List 2022 – Paynearby Distributor Commission Chart

Paynearby All Commission list 2022 : Friends, आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि Paynearby Commission list, paynearby commission structure, paynearby aeps commission list 2022 आदि ।  अगर आप भी  Paynearby के Retailer हैं तो आपको इसके Commission list के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है।

आपको पता ही होगा की Paynearby आपको कम पैसों में ही बैंकिंग के कई सारी सुविधाएँ प्रदान करती है, जो की आपके लिए बहुत अच्छी बात है । साथ ही मैं बताना चाहूँगा की आप जब भी किसी कस्टमर का कोई ट्रांजेक्शन करते हैं तब आपको उसके बदले में commission भी मिलता है ।

paynearby में हर सर्विसेज का एक अलग-अलग commission Structure होता है । जैसे की – मोबाइल रिचार्ज का अलग, डी टी एच रिचार्ज का अलग, आधार से पैसा निकालने का अलग होता है । इसलिए हमे paynearby के सभी कमीशन structure के बारे में जान लेना बहुत जरुरी है तभी आप इसमें अच्छी कमाई कर  सकते हैं ।

Paynearby All Commission plan List 2022

जैसा कि आपलोगों को पता ही होगा कि paynearby एक ग्राहक सेवा केंद्र है जो कि आपको Digital Service की सुविधा प्रदान करता है। आपको इस पोर्टल के अंतर्गत कई साड़ी सेवाएं उपलब्ध है ।

read this : Online Business कैसे शुरू करें – Complete Guide

paynearby commission list
paynearby commission list

अगर आपको पता नही है की इनके कौन-कौन से सर्विस आपको दिया जाता है तो आप हमारे यह पोस्ट Paynearby के सभी सर्विस की लिस्ट वाली पोस्ट को पढ़िए । वहां पर आपको किस तरह से इस पोर्टल को ले सकते हैं इसकी भी जानकारी दिया हुआ है । खैर इनको छोड़ते हैं अपने टॉपिक पर बात करते हैं ।

Paynearby Retailer Commission List 2022

Paynearby के इस पोर्टल के अंतर्गत दो commission Structure आते हैं – एक Distributor का कमीशन और दूसरा Retailer का कमीशन इसलिए यहाँ हम दोने के कमीशन के बारे में बात करेंगे । अगर हम रिटेलर के कमीशन की बात करे तो इनको बहुतों प्रकार से commission प्राप्त होता है जैसे – Mobile Recharge, DTH Recharge, Money Transfer, AEPS Money Withdraw,  और Bill payments, गैस बिल पेमेंट, पानी बिल, मोटर गाडी क़िस्त जमा, टिकेट बुकिंग आदि भिन्न – भिन्न प्रकार से कमीशन प्राप्त कर सकते हैं ।

read this : 49 Best Small Business Ideas in India

जिनका इस्तेमाल करके पर आपको कॉमिशन दिया जाता है। अब आपको किस सर्विस में कितने मिलेंगे यह जानकारी नीचे बताई गई है।

Paynearby AEPS Money withdraw Commission List

आप आधार कार्ड के जरिये किसी भी customers के बैंकों के बैलेंस की निकासी कर सकते हैं। आपको हर निकासी यानी Aadhar के द्वारा निकासी करने पर कॉमिशन देता है।

आप इस पॉर्टल के माध्यम से ग्राहकों के बैंक से एक दिन में Minimum 100 रूपये और Maximum 10000 रूपये तक का ही transection कर सकते हैं।

Amount Slab Commission (in rupee)
Rs 100 ~ Rs 499 Rs 0.25
Rs 500 ~ Rs 999 Rs 1
Rs 1000 ~ Rs 1499 Rs 2
Rs 1500 ~ Rs 1999 Rs 3
Rs 2000 ~ Rs 2499 Rs 4.5
Rs 2500 ~ Rs 2999 Rs 5
Rs 3000 ~ Rs 6999 Rs 7
Rs 7000 ~ Rs 10,000 Rs 7.5

Paynearby Mobile Recharge Commission plan List 

आप जब भी इस एप्स के द्वारा किसी भी कस्टमर के मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो उनका कमीशन तुरंत आपके अकाउंट में क्रेडिट कर देता है . आपको बता दूँ की हर नेटवर्क का एक अलग-अलग कमीशन स्ट्रक्चर होता है . इसलिए जब भी किसी कस्टमर्स का मोबाइल रिचार्ज करे तो कमीशन चेक कर ले की आपको कितना मिलेगा . यहाँ मैं इसका स्क्रीनशॉट भी दे दिया हूँ ताकि आपको समझने में आसानी होगी .

इस प्रकार आप सभी प्रकार के commission की सूचि निचे दी गई फाइल को डाउनलोड करके देख सकते है। 

Operator Service Commission
Aircel Mobile 3.25%
Airtel Mobile 0.2%
BSNL Topup Mobile 2.50%
BSNL Special Mobile 2.50%
Docomo Topup Mobile 1.7%
Docomo Special Mobile 2.0%
Idea Mobile 4%
Loop Mobile Mobile 4.00%
MTS Mobile 4.10%
MTNL Topup Mobile 3.80%
MTNL Special Mobile 3.80%
Reliance CDMA/GSM Mobile 3.80%
Reliance Jio Mobile 3.50%
S Tel Mobile 4.00%
T24 Mobile 1.00%
T24 Mobile 1.00%
Tata Indicom Mobile 4.00%
Uninor Topup Mobile 3.80%
Uninor Special Mobile 3.80%
Videocon Topup Mobile 3.20%
Videocon Special Mobile 3.20%
Virgin CDMA Mobile 4.10%
Virgin GSM Mobile 4.10%
Vodafone Mobile 3.40%
Videocon D2H DTH 4.00%
Tata Sky DTH 3.50%
Sun Direct DTH 3.80%
Reliance Digital TV DTH 3.50%
Dish TV DTH 3.00%
Airtel Digital TV DTH 3.25%

Download List

Paynearby DTH Recharge Commision list

यह पोर्टल आपको विभिन्न कंपनियों के डीटीएच के रिचार्ज करने का भी सुविधा प्रदान करता है और साथ ही इससे अधिक से अधिक कमाने का मौका भी देता है। तो आइये नीचे हम कमीशन पर नजर डाले हैं –

DTH NETWORK Commission (%)
Big 3 %
Airtel 2 %
Sun 2.5 %
Tata sky 2 %
Dish Tv 2 %
Videocon 3 %

निष्कर्ष : 

मुझे उम्मीद है की आज का यह लेख Paynearby Commission list 2022 आपके लिए काफी यूजफुल साबित हुआ होगा . अगर आपको हमारी यह जानकरी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करिये . ताकि उस तक भी यह जानकारी पहुंच सके . paynearby commission chart 2022 से सम्बंधित अगर आपका किसी भी तरह के कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें Comment करके जरूर बताइए ताकि हम आपके सवालों के जवाब दे सके .

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment