बादल कितने प्रकार के होते है ? Types of clouds in Hindi

बादलोंं के प्रकार – Types of clouds in hindi : वायुमंडल की संरचना में बादल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वायुमंडल में विभिन्न ऊंचाइयों पर जलवाष्प के संघनन के फलस्वरूप निर्मित जल तथा हिम कणों को मेघ अथवा बादल करते हैं।

बादल कोहरे का भी विशालतम रूप होते है। ये धरातल से काफी ऊंचाई पर विकसित होते हैं। उष्ण तथा आद्र वायु जब वायुमंडल में ऊपर की तरफ उठता है तो तेजी से ठंडा होता है। इस क्रिया को संघनन कहा जाता है। संघनन के उपरांत जलवाष्प जल कण या हिम कण के रूप में बदल जाता है। यही कण धरातल से बादल के रूप में दिखाई देते हैं।

types of cloud
types of cloud

बादलो के प्रकार : Types of clouds in Hindi

आकाश में प्राय: कई प्रकार के मेघ मिश्रित रूपों में पाए जाते हैं । इसलिए अन्तर्राष्ट्रीय ऋतु विज्ञान परिषद के द्वारा बादलों को धरातल से ऊँचाई के आधार पर निम्न उपप्रकारों में विभक्त किया गया है, जो निम्नांकित हैं :-

1. उच्च मेघ (high clouds)

इन बादलों की धरातल से औसत उचाई 5 किलोमीटर से 13 किलोमीटर होती है। इनमे निम्न प्रकार के बादल आते है :

(A) पक्षाभ मेघ (Cirrus clouds)

पक्षाभ मेघ वायुमंडल में सबसे ऊँचाई पर पाये जाते है। इन बादलों की संरचना हिम के कणों से होती है । धरातल से दिन में ये मेघ पंख की तरह रेशों के समान दिखाइ देते हैं। जब ये आकाश में अस्तव्यस्त बिखरे रहते हैं तब इनसे स्वच्छ मौसम रहने की सूचना मिलती है । किन्तु जब ये क्रम से पक्षाभ स्तरी अथवा स्तरी बादलों के साथ दिखाई देते हैं, तब मौसम के खराब होने की संभावना जताई जाती है । चक्रवात के आने से पहले पक्षाभ मेघ दिखाई देते हैं ।

(B) पक्षाभ-स्तरी मेघ (Cirrus clouds)

सफेद चादर की तरह सम्पूर्ण आकाश में छाये रहने के कारण आकाश दूधिया रंग का दिखाई देता है । पक्षाभ सतरी बादलों से दिन में सूर्य तथा रात में चन्द्रमा के चारों तरफ प्रभा-मण्डल बन जाता है । ये मेघ चक्रवात की सूचना देते हैं।

(C) पक्षाभ-कपासी मेघ (Cirrus clouds)

ऐसे बादल पंक्तियों अथवा समूहों में पाए जाते हैं । ये
छोटी-छोटी गोलाकार राशियों के रूप में रहते हैं । इनसे छाया नही बनती हैं । इन्हें mackerel sky भी कहते है।

2. मध्य मेघ (Middle clouds)

इन बादलों की धरातल से औसत उचाई 2 किलोमीटर से 7 किलोमीटर होती है। इनमे निम्न प्रकार के बादल आते है :

(A) स्तरीमध्य मेघ (Alto-stratus clouds)

ये मेघ भूरे या नीले रंग के मोटी परत के रूप में पूरे आकाश में छा जाता है। ये देखने में धारीदार होते हैं । ये  प्रभामण्डल का निर्माण नही कर पाते है। इनसे आकाश आंशिक या पूर्णरूप से मेघ से ढक जाता है। इनसे लगातार वृष्टि होने की सम्भावना रहती है।

(B) कपासी मध्य मेघ (Alto-cumulus clouds)

ये मेघ भूरे या कुछ सफेद होते हैं। इनमे परतें पायी जाती है। ये लहरों के रूप में  बिखरे रहते है। ये मेघ छायादार होते
है। इनका विकास ऊपर की ओर होता है। संवहन- तरंगों या पर्वत के ढाल के सहारे ऊपर चढ़ने से वायु-धाराओं में कपासी मध्य मेघ का निर्माण हो जाता हैं । ऐसे मेघ को पताका मेघ भी कहते हैं।

ccc course किस काम आता है ?
best आईटीआई कॉलेज 
tally क्या होता है ? और कैसे करे ?

3. निम्न मेघ (Low clouds)

इन बादलों की धरातल से औसत उचाई 0 किलोमीटर से 2 किलोमीटर होती है। इनमे निम्न प्रकार के बादल आते है :

(A) स्तरी कपासी मेघ (Strato-cumulus clouds)

ये मेघ गोलाकार राशियों से निर्मित होते है। इनको बादलों की निचली भूरी परतों जे वर्ग में रखा जाता हैं। ये समूहों या लहरों के रूप में दिखाई देते हैं। इन बादलों की ऊँचाई औसतन 2500-3000 मीटर होती है।

(B) स्तरी मेघ (Strato clouds)

ये निम्न प्रकार के बादलों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये आकाश को कोहरे की भाँति ढँक लेते हैं। कोहरे की निचली परतों के विसरण अथवा उत्थान के कारण इनका निर्माण होता है। इनका विकास नीचे से ऊपर की तरफ होता है। इनके बिखरने से आकाश नीला दिखाई देता है। इन खंडित बादलों को Fractostratus कहते है । इन बादलों का निर्माण प्रायः दो विपरीत स्वभाव वाली पवनों के मिलने से शीतोष्ण कटिबँधीय क्षेत्र में सर्दियों के मौसम में होता है।

(C) वर्षा-स्तरी मेघ (Cirrus clouds)

ये मेघ निचले स्तर के मेघ होते है। ये भूरे तथा गहरे रंग के  अविच्छिन्न मेघ है।  इनसे जल तथा हिम वर्षा लगातार होती है। इनसे शीतोष्ण कटिवन्धीय चक्रवातों में उष्ण वाताग्र के साथ वर्षा-स्तरी मेघ बनते हैं ।

(D) कपासी मेघ (Cumulus clouds)

कपासी मेघ घने तथा विस्तृत रूप में फैले होते हैं। ये सम्पूर्ण आकाश में धुनी हुई रुई के समान प्रतीत होते हैं।ये ऊर्ध्वाधर विकास के कारण आकाश में गुम्बदाकार या फूलगोभी के रूप में दिखाई पड़ते हैं। इनका आधार काले रंग का क्षैतिज रूप में दूर तक फैला होता हैं। सूर्य के प्रकाश में ये चमकीले दिखाई पड़ते हैं। कपासी मेघ अत्यधिक घने आकार के होते हैं। इनसे मौसम के साफ रहने का आभास होता है।

(E) कपासी-वर्षी मेघ (Cumulonimbus clouds)

इन बादलों का रंग गहरा तथा आकृति ऊर्ध्वाधर होती है  इनके शीर्ष भाग पर्वत के समान गुम्बदाकार रूप में होते हैं। इनकी ऊँंचाई आकाश में औसतन 18 किलोमीटर तक होती है। इन बादलों से तेज बौछार के साथ वर्षा होती है। उपल-वृष्टि और तेज झंझावात इनके प्रमुख पहचान है। ये  मेघ देखने में वर्षा-स्तरी जैसे दिखाई पड़ते हैं। इन बादलों से भयंकर गर्जन तथा बिजली की चमक के साथ वर्षा होती है। वर्षा होने के बाद मौसम साफ तथा स्वच्छ हो जाता है।

आज की पोस्ट में हमने जाना की बादल कितने प्रकार के होते है या types of clouds in hindi. अगर आपको हमरी दी गई जानकारी types of cloud in hindi पसंद आई है तो आप हमें कमेन्ट कर के बता सकते है जिससे हम इस पारकर की और भी जानकारी आप को रोजाना दे सके और अगर आपको इसमें कोइ त्रुटी नजर आती है तो क्रप्या हमें जरुर बताये जिससे हम इसमें सुधार कर सके

बादल किसे कहते है (what is clouds in hindi)

बादल जल या हिम के सूक्ष्म कणों के समूह होते है या आद्रता युक्त वायु के समूह जिसका वाष्प घनत्व अधिक होता है बादल कहलाते है। जब जलवाष्प वायु में उपस्थित सूक्ष्म कणों पर संघनित होत्ती है तो ये जल की छोटी छोटी बुँदे बना लेती है, और ये छोटी छोटी बुँदे आपस में मिलकर बादल बनती है।

बादल कितने प्रकार के होते है ? badal kitne prkar ke hote hai ?

मुख्यत बदलो को धरातल से उचाई के आधार पर विभाजित किया जाता है जिसमे तीन मुख्य प्रकार है: 1. उच्च मेघ (high clouds) 2. मध्य मेघ (Middle clouds) 3. निम्न मेघ (Low clouds)

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment