whatsapp se paise kaise kamaye: एक बहुत ही easy social share application जिसकी सहायता से आप अपने दोस्तों या फिर आपके मोबाइल के वोसभी contact जो whatsapp का इस्तेमाल करते है से chatting कर सकते है और किसी भी प्रकार का फाइल उनके साथ share कर सकते है ।लेकिन आपको ये बात जानकार हैरानी होगी की आप अपने whatsApp का प्रयोग करके भी पैसे कमा सकते है। कुछ लोगों को ये बात बिल्कुल भी पता नहीं होगी के वो लोग अपने whatsApp se paisa कमा सकते है आपको ये बात झूठी लगेगी के ये क्या मज़ाक है लेकिन दोस्तों ये बात बिलकुल सही है ।
इस दुनिया शायद ऐसा ही कोई होगा जिसके पास Smartphone ना हो और जिसे WhatsApp के बारे में जानकारी न हो. आज कल तो हर कोई व्हाट्सएप्प का इस्तमाल एक दुसरे लोगों के साथ chat करने और साथ ही Audio, Video, Photos भी शेयर करने के लिए करते है, लेकिन बहुत से इसे लोग भी है जो whatsapp से पैसे कम रहे है ।
आज में आपको बताने वाला हु की WhatsApp से पैसे कैसे कमाये. अगर आप मुझसे पूछे की क्या लोग सच में whatsapp से पैसे कमाते है ? तो इसमें कोई दो राय नहीं है । आगे में इस पोस्ट में जो तरीके बताने वाला हु उनको अगर आप सही से follow करे तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है वैसे Whatsapp से कई तरीके है पैसे कमाने के पर आज में आपको कुछ ख़ास तरीके ही बताउगा जिनसे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है।
How to earn money from whatsapp :
अगर आपको पता चल जाये कि WhatsApp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आप खाली टाइम में Whatsapp का use करके अच्छा खासा पार्ट टाइम बिजनेस कर सकते हैं। आज के दौर में हर इंसान कमाई के नये -नये जरिये ढूंढता रहता है ऐसे में व्हाट्सप्प आपके लिए Passive Income का एक अच्छा Source बन सकता है। इंटरटेनमेंट के लिए आप खूब व्हाट्सप्प चलाते हैं, चलिए अब Whatsapp से ही कुछ पैसे कमाये जायें –
whatsapp बहुत ही आसान सा app है जिसे हर व्यक्ति इस्तमाल कर सकता है. इसमें आप text message के साथ साथ video, pictures, audio भी भेज सकते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त. जिसका ये मतलब है की इसके लिए आपको किसी को पैसे देने की जरुरत नहीं बस आपके Mobile में Internet का connection होना चाहिए.
अब बात यह आती है की WhatsApp का इस्तमाल कर पैसे कैसे कमाए. हाँ ये बात बिलकुल सही है की हम इसका सही इस्तमाल कर हम अच्छे पैसे कमा सकते हैं. तो इसी बात पर आज मैं आप लोगों को कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताउगा जिससे की आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
Whatsapp में पैसे कमाने के लिए क्या आपको किन चीजों की जरुरत है ?
इसके लिए आपको को अलग से subscription या फिर पैसा देने के जरुरत नहीं है बस केवल आपको जरुरत है तो वो केवल
1. SmartPhone जिसमे whatsapp install हो
2. wifi या फिर data pack जिसका अच्छा network हो
3. Whatsapp Group/Groups जहाँ बहुत सारे members हों (आप खुद का ग्रुप भी बना सकते है )
Whatsapp group कैसे बनाये ?
whatsapp से पैसे कमाने के लिए सबसे जरुरी है की आपकी बहुत सारे लोगो तक पहुच हो । इसके लिए whatsapp group मुख्य भूमिका निभाता है क्योकि इनके हर एक group में 256 member हो सकते है । इसके लिए आपको बहुत सरे whatsapp groups से जुड़ना होगा ।आप अपना खुद का whatsapp group भी बना सकते है इसके लिए आपके मोबाइल में contact number होने चाहिये । अगर है तो आप निम्न प्रकार से whatsapp group बना सकते है :
- सबसे पहले अपना whatsapp application open करे ।
- अब right side ऊपर corner में दिए गये 3 horizontal लाइन को press करे जिससे आपके सामने एक मेनू ओपन होगा ।
- new group मेनू को select करे ।
- अब जो भी contact आप अपने whatsapp group में जोड़ना चाहते है उनको select कर ले ।
- select करने के बाद green बॉक्स के arrow पर click करके अपने group का नाम लिख दे और फिर से ग्रीन बॉक्स पर क्लिक कर दे ।
इस प्रकार आप अपना whatsapp group बना सकते है ।
Whatsapp Group से पैसे कैसे कमाए ?
whatsapp group से पैसे कमाने के लिए आपके पास कम से कम 5 या 6 groups तो होने ही चाहिए । इसके लिए आपको किसी से join link की सहायता से या फिर बताये अनुसार personal groups भी बना सकते है ।
अगर आपके पास पर्याप्त groups है तो आप WhatsApp से पैसा कमाना शरू कर सकते है तो चलिये अब जानते है कि WhatsApp से पैसा कमाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा हम आपको उन सभी तरीको के बारे में बता रहे है जिनसे आप घर बैठे अपने WhatsApp ऐप की मद्त से पैसे कमा सकते है।
आप यह अच्छी तरह जान ले की जितने ज्यादा WhatsApp group और WhatsApp Number आपके पास होंगे उतना ही आपको WhatsApp से पैसा कमाने में मद्त मिलेगी। इसलिए आपको कई सारे WhatsApp group को join कर लेना है। या फिर आप इन्तेर्नाते पर जाकर whatsapp groups join links सर्च करके भी ग्रुप्स को join कर सकते है ।
एक बार आपके पास बहुत से group की list तेयार हो जाये तब आप आगे के steps फॉलो कर सकते है और आप अछे खासे पैसे बना सकते है ।
link shorter वेबसाइट से पैसे बनाये
link shorter whatsapp से पैसे कमाने का सबसे common तरीका है जिसमे आप कुछ भी interesting content जैसे कोई viral video ,फोटो news आदि की लिंक को link shorter की साईट से short करके whatsapp groups में share कर दे । इससे लोग जब इस artical या विडियो की लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको per click के हिसाब से पैसे मिलेंगे ।
इस method से paise kamane के लिए आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की आपने जो भी content शेयर किया है वो interesting होना चाहिए । जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उस link पर click करे । कुछ websites है जो इसे video और image शेयर करते है जिनकी लिंक को भी आप Short कर सकते है ।
यह कुछ लिंक दी गई है जिन पर account बना कर आप link short कर सकते है ।
- Bit.ly
- Rebrand.ly
- Adf.ly
- Shorte.st
- Linkshrink.Net
- tinyurl
- BL.INK
whatsapp business पर catalog बना कर पैसे कैसे कमाए ?
whatsapp business की सहायता से आप अपने business का कैटलॉग बना कर लोगो को send कर सकते है और जब customer को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वो whatsapp pay की सहायता से ही आपको payment कर सकते है । इसकी सहयता से आप अपना कोई भी physical या digital प्रोडक्ट आसानी से बेच सकते है और अपने business को next level पर ले जा सकते है ।
whatsapp business पर आप interesting customer का group बनाकर समय समय पर उनको अछि सर्विस suggest भी कर सकते है जिससे आपका और customer के बिच अक अछि साख बन जाएगी जो की एक सफल बिज़नस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण step है
यह भी पढ़े : MOJ App Kya हैं? Moj com से पैसे कैसे कमाए ?
इसके अलावा आप चाहें तो अपने contents को भी share कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें की आपके followers को ये नहीं लगना चाहिए की आप केवल Spam links ही share कर रहे हैं और उन्हें चीज़ों को खरीदने के लिए बाध्य कर रहे हैं. इससे आपके द्वारा send किये links को वो click नहीं करेंगे और जिससे आपकी मेहनत पर पानी फिर जायेगा.
PPD Networks से पैसे कैसे कमाए?
जो लोग PPD के बारे में नहीं जानते तो उन्हें में बता दूँ की PPD का full form होता है Pay Per Download. ये एक ऐसा network है जो की आपको किसी file download होने के पैसे देते है. जब भी आप इनकी साईट पर अपना फाइल अपलोड करते है हो तो आपको यह से उस फाइल का लिंक मिलता है जिसे आपको कही भी शेयर करना होता है ताकि जितने ज्यादा लोग इसको download करे उतने ही आपको पैसे मिले ।
आजकल बहुत से लोग dropgalaxy जैसे PPD platform पर कोई viral content, movie , paid software या फिर royalty content डालते है जिससे लोग उसको download करना ज्यादा पसंद करते है जिसके कारण उस फाइल के ज्यादा डाउनलोड होते है और उतनी ही ad earning वहा से होती है ।
List of some PPD networks
- LinkBucksMedia
- UploadOcean
- Daily Uploads
- fileice.net
- FileBucks
- Uploads.to
- ShareCash
- FileIce.net
- Upload Cash
- Dollar Upload
Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?
Affiliate Marketing एक ऐसा method या व्यवसाय है जिसमे आप किसी दुसरे के product को बेचते है, यह एक बहुत ही अच्छा earning source है खासकर जब आप अछे active whatsapp group से जुड़े है । affiliate marketing Commission based होता है जिसका मतलब है की अगर आप किसी company, शॉप या फिर किसी brand का कोई product sell कर दिया तो आपको इसकी कुल price पर कुछ commission मिलता है जो अलग अलग होता है ।
आजकल market में बहुत सारी affiliate companies है जो product selling पर अच्छा खासा commission देती है, वही पर meshoo जैसी पोपुलर companies जो केवल affiliation ही provide करती है पर आप अपनी पसंद के product पर अपने हिसाब से कमीशन सेट करके बेच सकते हैं ।
अगर आप amazon, flipkart या snapdeal से affiliate करना चाहते है तो आप इन साईट में affilator के रूप में login करके किसी भी product की affiliate लिंक अपने whatsapp ग्रुप में भेज सकते है जिससे जितने लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपको उतनी ही ज्यादा earning होगी ।
Online teaching करके पैसे कैसे कमाए?
जैसे ही corona महामारी फैली है तब से लोग ज्यादातर कम ऑनलाइन करने लगे है । क्योकि यह contact lass और effort less होने के साथ साथ accurate भी होता है जिसमे आप सामने वाले को video call की सहायता से कुछ भी आसानी से समझा सकते है ।
जब बात आती है online teaching की तो आप अपने स्टूडेंट को whatsapp video call की सहायता से आसानी से tuition करा सकते है. online tuition का यह फायदा है की जब आप अच्छा पढ़ाते है तो दूर के स्टूडेंट भी आसानी से आपसे tuition ले सकते है. जिससे आपको extra income होगी ।
एसी बहुत सी application होती है जो अपना user base बढ़ाने के लिए pay on share का इस्तेमाल करती है जिसमे वो आपको एक लिंक देती जिसे आपको अपने whatsapp group में शेयर करना होता है. और जितने लोग उस लिंक से app install करते है उतने ही आपको credit मिलते है । इस प्रकार आप किसी भी online service selling वेबसाइट से अपना coupon या promo code generate करवा सकते हो लोगो को डिस्काउंट के बारे में बता कर उस coupon code को redeem करवा सकते है जिससे आपको एक तय bonus मिलता है
sponsorship से पैसे कैसे कमाये ?
यदि आपके पास बहुत सारे whatsapp groups है तो आप निम्न प्रकार से paid promotion कर सकते है :
- यदि आपके पास की local city के ज्यादा member हा तो आप उस city के किसी popular shop को अपने groups में शेयर कर सकते है ।
- यदि आपके पास एसा ग्रुप्स है जिसमे लोग videos शेयर करते है तो आप उसमे apne या फिर किस के youtube channel को promote कर सकते है ।
- आप अपने website के article को शेयर करके भी अच्छा traffic ला सकते है ।
इस प्रकार आप बहुत सरे तरीके से whatsapp से पैसे कमा सकते है बस जरुरी है आपके धेर्य की.
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को WhatsApp से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके के बारे में समझ आ गया होगा. इस जानकारी को अपने उन सभी दोस्तों रिश्तेदारों ,पड़ोसियों या फिर अपने खास जो की ऑनलाइन पैसा कमान चाहते है को जरुर शेयर करे ताकि वो भी इसका फायदा उठा का कुछ पैस कमा सके ।किसी के लिए भी यह एक extra income source की तरह हो सकता है जिसका फायदा उठा कर वो कुछ पैसा कम सकते है
sApp से पैसे कैसे कमाए कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, whatsapp, Twitter या फिर instagram इत्यादि पर share कीजिये