truecaller कैसे use करे और क्या सावधानी रखे ?

Truecaller App क्या है | Truecaller के बारें मे पूरी जानकारी हर Smartphone User के Mobile मे आप Truecaller App को Install देखते होंगे, इसमें आप भी Truecaller App का Use करते होंगे। इसका इस्तेमाल तो करोड़ो लोग करते है, लेकिन उनमें से बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो यह नही जानते है कि Truecaller App Kya Hai Aur Iska Kam Kya Hai

इस Article मे हम आपको Truecaller App के बारें मे पूरी जानकारी, Truecaller App क्या है, Truecaller App का इस्तेमाल कैसे करें, Truecaller App को किसने बनाया, Truecaller App का History क्या है, क्या Truecaller App का इस्तेमाल नही करना चाहिए, Truecaller App Use करने के फायदे। आप भी इन सभी सवाल जवाब का Answer जानना चाहते है तो इस Article को शुरू से अंत तक Read करते रहें।

Truecaller App क्या है। (What Is Truecaller In Hindi)

Truecaller एक ऐसी Mobile Application है जो दुनियाभर के मोबाइल नंबर की डिटेल को अपने Server पर Store रखती है और जब भी कोई उस मोबाइल नंबर को सर्च करता है तो उस user की सभी जानकारी जैसे Mobile Owner का Name, Location, Work के बारें मे बताती है। इसके जरिये आप किसी भी Mobile Number के Owner के बारें मे Details पता कर सकते है।

About Truecaller
Developer (S) True Software Scandinavia AB
Initial Release 23 September 2009
Operating System (OS) Android, Blackberry, ISO, Series 40, Windows Phone
Available Language English
Type Telephone, Directory, Caller ID, Spam Blocker
License Freeware
Website Www.Truecaller.Com

How Truecaller App Work In Hindi

Truecaller App दुनिया के हर Mobile User का Mobile Number All Time Track करती रहती है। अगर आप Truecaller App का Use नही भी करते होंगे, लेकिन अपक Mobile Number Other Person अपने Mobile मे Save करके रखे हुये है तब भी Truecaller App आपके बारें मे Some Details Public के साथ Share करती-रहती है।

read this : Linux के क्या फायदे है ?

जिस Mobile Owner के Mobile मे Truecaller App Install होती है, तब Truecaller App करती क्या है कि उनके Mobile मे जीतने भी Contact, Other Type का Data होती है उसे अपने Server पर Upload कर देती है। जब कोई यह जानना चाहता है कि इस Mobile Number का Owner का Details क्या है, तब वह अपने Server पर उस Number को Find करता है And उसका Data लोगों के साथ Share कर देता है।

truecaller kaise use kare

इसका Victim वह लोग भी हो जाते है जो Truecaller App का Use कभी अपने Mobile मे किए भी नही होते है। अगर Truecaller को किसी ऐसे Mobile Number का Find करने को कहा जाता है जिसका Owner कभी अपने Mobile मे Truecaller App का Use नही किया है तब Truecaller App उस Number को Other Mobile Number के Contact मे Search करता है, अगर आपका Mobile Number के साथ जो Name Type करके Save किए हुए रहता है Truecaller App उसी Name के साथ आपका Data यानि आपकी Details Share कर देती है।

Download truecaller

Truecaller App को कब व किसने बनाया था?

Truecaller App को 23 September 2009 को True Software Scandinavia AB Company द्वारा Launch किया गया था। यह एक Private Company है जो Software Build करने के काम करती है। उन्ही मे से Truecaller App इस Company का दुनिया भर मे Famous हो गया था, क्योंकि यह Application Other अंजान लोग के Mobile Number के Owner के बारें मे Details देती थी, यही कारण है कि Google Play Store मे इसका Download 500 Malians से अधिक हो चुकी है।

Truecaller App का इस्तेमाल कैसे करें 

आप Truecaller का Use दो तरह से कर सकते है

1. Truecaller Mobile App

2. Truecaller Web App

read this : khata book app क्या है और खाता बुक app कैसे इस्तेमाल करे ?

Truecaller Mobile App का Use करने का तरीका आप Truecaller का Use अपने Mobile मे Install करके कर सकते है। इसके लिए लिए निम्न steps को फॉलो करे :

1. Google Play Store से Truecaller Mobile App को Install करें,

2. उसके बाद अपना Mobile Number और अपने Google Account से अपना New Truecaller Account Create करिए।

3. उसके बाद आपके Mobile पर OTP आयेगा। उसे Type करके अपना Mobile Number Verify करें।

4. उसके बाद आपका Truecaller Account Create हो जायेगा। उसके बाद आप दूसरे Mobile Number के Owner का Details जान पाएंगे।

Truecaller Web App का Use करने का तरीका अगर आप चाहते है कि आप Truecaller अपने Mobile मे Install किए किसी के बारें मे Details जान जाये तो आप ऐसा कर सकते है। इसके लिए आपको यह Step Follow करना होगा

1. सबसे पहले Www.Truecaller.Com Website पर जायें

2. उसके बाद आपको Right Side मे Sing In या Create Account का Option मिलेगा

3. वहाँ पर अपना Google Account के जरिये New Truecaller Account Create करिये।

4. जब आपका Truecaller Account Create हो जाएगा तब आप भी बिना Truecaller App अपने Mobile मे Install किए इसका Use कर सकते है।

Truecaller पैसा कैसे कमाता है

Truecaller कई तरह से पैसे कमाता है जो निम्न है:-

1. Truecaller Monetized Ads (Truecaller आपको विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाता है)

2. Truecaller Data Selling (Truecaller आपका Personal Data Business Purpose के लिए बेचकर पैसे कमाता है।)

3. Truecaller Partnership (Truecaller कई Companies के साथ Partner करने अपने Income मे Revenue Generate करती है।)

4. Truecaller Premiere Account (Truecaller Premiere Account मे हर महीने अधिक सुविधा देने के लिए Charge करती है।)

Truecaller मे Profile Photo कैसे जोड़े 

आप चाहते है कि जब भी आप किसी को Call करें तब उस Smartphone User के Mobile पर मेरा Name And Other Details के साथ मेरा Truecaller Profile Photo भी Show हो तब आप ऐसा कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Truecaller Account Profile मे अपना Photo Add करनी होगी। इसके लिए यह Step Follow करें:)

1. सबसे पहले अपने Mobile मे Truecaller App को Open करें।

2. उसके बाद Menu Bar पर Left पर Click करें।

3. सबसे ऊपर मे आपको Profile Image का Area Show होगा, वहाँ आप अपना Truecaller Profile Photo Add कर सकते है इसके साथ अपना Cover Photo भी Upload कर सकते है।

क्या truecaller offlineभी काम करती है 

Yes Truecaller Offline भी Work करती है। आपके Mobile पर किसी का Call आया लेकिन आपका Mobile Data या Wi-Fi On नही था फिर भी Truecaller उस Number के Owner के बारें मे Some Details Show करती रहेगी। इसका यह बहुत अच्छा Feature है कि किसी Mobile Owner के बारें मे Details Offline भी Show करती है। ऐसा Feature बहुत कम Application मेन देखने को मिलती है।

क्या Truecaller Application use करना चाहिए

अगर आप चाहते है कि आपके Mobile Number के बारें मे कोई Details नही जान पाये And आपका Mobile मे Store Data Truecaller के Server पर Upload नही हो तब आपके लिए Truecaller Web App Use करना Better होगा, क्योंकि Truecaller Web App मे यह आपके Mobile Number And आपके Mobile को Track नही कर पाता है।

read this : YONO SBI कैसे use करें – YONO SBI में कैसे रेजिस्टर्ड करे ?

अगर आप अपने Mobile मे Storage Data And अपना Mobile Number Public करने से इतराते नही है, मतलब आपको अपना Personal Data का कोई Tension नही है तब आप Truecaller Mobile App का Use कर सकते है। जब आप Truecaller App को अपने Mobile मे Install करते है तो इसके Privacy Policy के अनुसार आपका Data कहीं भी Use किया जा सकता है।

Truecaller से किसी Mobile Owner का Details कैसे जाने

आप जानना चाहते है कि हम Truecaller के जरिये किसी Mobile Owner का Details पता करें तो आप ऐसा बड़ी आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको Truecaller Mobile App या Web App Open करना है और सबसे ऊपर मे दिया गया Search Box मे उस Victim का Number Type करके Search करें, अगर Truecaller के Server पर उसका Data होगा तो वह आपको Show कर देगा।

Truecaller Use करने के फायदे (Benefits Of Using Truecaller App)

Truecaller का Use करने का बहुत सारा फायदा है, जिसे आप नीचे Read कर सकते है-

1. आप Truecaller के जरिये किसी भी Mobile Number के Owner के बारें मे Details पता कर सकते है।

2. इसके जरिये आप आपके Mobile Number पर आने वालेन Spam Call या Message के बारें मे पता कर सकते है।

3. जब आपके Number पर किसी Unknown Person का Call आता है तब Truecaller आपके Home Screen पर उस Mobile Owner का Details Show करने लग जायेगा।

4. आप Truecaller के जरिये Message या फिर Video Call Free Of Cost Other Truecaller User के पास कर सकते है।

5. आप Truecaller के जरिये Bank Account को Connect कर सकते है, जिसमें आप पैसे कि लेन-देन भी कर सकते है।

Truecaller Use करने के नुकसान (Loss Of Using Truecaller App)

आप अगर एक Truecaller User है तब आपको पता होनी चाहिए कि Truecaller Application Use करने के कई नुकसान भी होती है, जिसे आप नीचे Read कर सकते है-

1. Truecaller आपके Mobile Number को Public कर देती है, जिससे आपके Mobile Number के बारें मे हर कोई Status Check कर सकता है।

2. यह आपके Mobile मे Store जितना भी Personal Data होती है उसे अपने Server पर Upload कर देती है जो आपके लिए खतरा का घंटी कभी भी बाजा सकता है।

3. यह अपने Privacy Policy के अनुसार आपका Data Business Purpose के लिए बेच भी सकती है।

4. Truecaller के जरिये आपका Personal Data भी Leak हो सकती है, क्योंकि एक बार Truecaller के जरिये करोड़ो लोगों का Data Leak हो चुकी है।

क्या Truecaller का Data Leak हो सकता है

आपको यह पता होनी चाहिए कि Truecaller एक Safe Application नही है यह आपको बस कुछ Details Show कराने के बहाने आपका कई गुना अधिक Data आपके Permission के बगैर काही भी Use कर सकता है। जैसा कि हमने आपको ऊपर मे बताया कि Truecaller के जरिये एक बार करोड़ो लोग का Data Leak भी हो चुकी है और यह Data ISIS Hacker (Syrian Electronic Army) ने Hack कर लिया था।

Media News के अनुसार Truecaller के इस Hacking Attact मे करोड़ो लोगों का Personal Data ISIS Hacker के पास है जिसे वह लोग किसी भी गलत काम करने के लिए Use कर सकते है। इस तरह आप कह सकते है कि Truecaller App Use करना खतरे से सही नही है। आपको अब यह खुद तय करनी होगी कि Truecaller Ka Use Kare Yaa Nahi?

Truecaller हमारी Data कहाँ-कहाँ से Show करती है।

आप सिर्फ यह सोचते होंगे कि आपका Mobile Number किसी Other Person के Contact मे होगा तब ही Show करता होगा, तो यह आपकी भूल है, क्योंकि Truecaller आपकी Mobile Number का Details Facebook Post & Comment, WhatsApp, Website Comment, Instagram Post इत्यादि जगह से भी Search करती है। आपका Data यहाँ नही मिला तो Truecaller आपके बारें मे कभी भी कोई Detail नही Show करेगा, क्योंकि उसे आपके बारें मे पता ही नही है।

Truecaller मे Profile कैसे Verify करें

आप Truecaller मे अपना Right Details देकर अपना Truecaller Account Create करते है तथा लंबे Time तक अपने Mobile मे Truecaller Application Install करके रखते है तब Truecaller Team आपके Profile को Visit करके And उसका Status Check करके खुद आपके Account को Verified कर देगी,

अगर आपने Wrong Details या Truecaller के साथ Spam करके Account Create किया है तो ज़्यादातर Chance है आपका Account Disable कर दिया जायेगा। अगर आपका Truecaller मे सही Details के साथ Account Create है तब आपको Truecaller Badge दे दिया जायेगा, जो यह प्रमाणित करता है कि आप एक Verified Truecaller User है।

Truecaller Account कैसे Delete करें

अगर आप चाहते है कि आपका कोई भी Personal Data Truecaller के Server पर Store नही रहें तब आपको अपना Truecaller Account Delete करना होगा। आप Truecaller से अपना Account दो तरह से Delete कर सकते है इसके लिए आप नीचे दिया गया Step को Follow करें-

1. Truecaller Mobile App Account Delete

2. Truecaller Web App Account Delete

Truecaller App से Account Delete करने का तरीका आपके Mobile मे अगर पहले से ही Truecaller Application Install है तब आपको वही से अपना अपना Truecaller Account Delete करना होगा इसके लिए यह Step Follow करें-

1. सबसे पहले अपने Mobile मे Truecaller App को Open करें।

2. उसके बाद Setting पर Click करें उसके बाद About Truecaller पर Click करें।

3. अब आपको वहाँ Deactivate Account का Option Show होगा, वहाँ पर Click करें।

4. उसके बाद जो Message Show हो वहाँ पर Yes पर Click करें।

5. बधाई हो आपका Truecaller Account सफलता पूर्वक Delete हो चुका है। अब Truecaller आपके मोबाइल पर नज़र नही बनाए रखेगा तथा आपका सारा Personal Data Truecaller के Server से Delete हो जाएगी।

Truecaller Web App से Account Delete करने का तरीका आपने Truecaller के Website पर अपना Account Create कर रखा है ओर उसे Delete करना चाहते है तो उसके लिए आप यह Step Follow करें।

1. सबसे पहले Truecaller Unlist Page पर Click करें।

2. फिर आपके सामने एक Box Show होगा, वहाँ पर अपना Truecaller Account Number Type करें।

3. नीचे मे Captcha को Solve करें

4. उसके बाद सबसे आखरी मे Unlist Phone Number Button पर Click करें।

5. Truecaller Account सफलता पूर्वक Delete हो चुका है। अब Truecaller आपके मोबाइल पर नज़र नही बनाए रखेगा तथा आपका सारा Personal Data Truecaller के Server से Delete हो जाएगी।

Truecaller पर कुछ Mobile Number का Details Show क्यों नही करता है

आप भी इस तरह का Problem Face कर रहें है, जिसमें आप किसी के MOBILE Number का Details जानना चाहते है, लेकिन Truecaller आपको कोई भी Details नही Show करा पाती है तो इसका कई कारण हो सकता है जैसे:-

1. वह New Mobile हो सकता है।

2. उस Mobile Number को Truecaller ने Spam समझकर Disable कर रखा हो

3. Mobile Number के Owner ने अपना Number Unlist कर रखा होगा

4. उस Mobile Owner का Number किसी Other People के पास Save नही हो सकता है।

support with share 

आपने इस Article Truecaller App के बारें मे पूरी जानकारी, Truecaller App क्या है, Truecaller App का इस्तेमाल कैसे करें, Truecaller App को किसने बनाया, Truecaller App का History क्या है, क्या Truecaller App का इस्तेमाल नही करना चाहिए, Truecaller App Use करने के फायदे इत्यादि के बारें मे जाना। आशा करता हूँ आपको यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी।

आपके मन मे Truecaller से Related Question & Answer होगा, उसका ANSWER आपको इस Article मे मिल गया होगा। इसे Social Media पर अवश्य Share करें, जिससे हर कोई Truecaller के बारें मे पूरी जानकारी जान सकें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->